Question :

तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।

Answer : D

Description :


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन लगभग 251 ईसा पूर्व में पाटलिपुत्र में अशोक के शासन काल में हुआ था। इस संगीति में कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2007-12) के लिए कितने कच्चे रेशम के उत्पादन का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 206.65 मैᵒ टन
B) 182.5 मैᵒ टन
C) 162.5 मैᵒ टन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में पुरुषों की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है।


A) 50.01%
B) 53.55%
C) 52.14%
D) 51.10%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में अलग प्रांत के लिए आंदोलन, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 1911 में बिहार एवं उड़ीसा के नए प्रांत का निर्माण हुआ, का नेतृत्व किसने किया था?


A) सच्चिदानंद सिन्हा ने
B) अनुग्रह नारायण सिन्हा ने
C) जे० बी० कृपलानी ने
D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने

View Answer

Related Questions - 4


1922-23 में मुंगेर में किसान सभा का गठन किसने किया?


A) स्वामी सहजानन्द सरस्वती
B) श्रीकृष्ण सिंह
C) मोहम्मद जुबैर
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 5


मगध के परवर्ती गुप्त वंश का संस्थापक कौन था ?


A) कृष्णगुप्त
B) श्रीगुप्त
C) चन्द्रगुप्त
D) देवगुप्त

View Answer