Question :

बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं ?


A) चिरांद से
B) पटना से
C) मुंगेर से
D) चेचर से

Answer : C

Description :


बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य मुंगेर से प्राप्त हुए है। इस युग में प्रयोग किये जाने वाले औजार अत्यधिक लघु आकार के होते थे। इसीलिए इन्हें 'माइक्रोलिथ' (सूक्ष्म-सूचीकाश्म) कहा जाता है।


Related Questions - 1


गया के समीप नागार्जुनी की पहाड़ियों में प्रसिद्ध गोपी गुफा का निर्माण किसने करवाया था?


A) अशोक
B) चन्द्रगुप्त
C) बिंदुसार
D) दशरथ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कौन-सी परियोजना चलाई जाती है?


A) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम
B) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
C) समन्वित ग्राम विकास कार्यक्रम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस स्थान से मौर्यकाल में बने जैन तीर्थंकरों की प्रतिमा प्राप्त हुई है।


A) सोनपुर (वैशाली)
B) लोहानीपुर (पटना)
C) बसाद (वैशाली)
D) चिरांद (सारण)

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में अधिष्ठापित विद्युत क्षमता का मुख्य स्रोतक्या है?


A) जल विद्युत
B) परमाणु विद्युत
C) ताप विद्युत
D) नवीकरणीय ऊर्जा

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादन करने वाला जिला है-


A) रोहतास
B) नालंदा
C) पंᵒ चंपारण
D) गया

View Answer