Question :

बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं ?


A) चिरांद से
B) पटना से
C) मुंगेर से
D) चेचर से

Answer : C

Description :


बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य मुंगेर से प्राप्त हुए है। इस युग में प्रयोग किये जाने वाले औजार अत्यधिक लघु आकार के होते थे। इसीलिए इन्हें 'माइक्रोलिथ' (सूक्ष्म-सूचीकाश्म) कहा जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में कहाँ सोपस्टोन का उत्पादन होता है?


A) आमझौर (रोहतास)
B) मिगारे (पूर्णिया)
C) मंजोस (जमुई)
D) शंकरपुर (मुंगेर)

View Answer

Related Questions - 2


"मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाए थे, जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थीं।" यह किसकी उक्ति है ?


A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग

View Answer

Related Questions - 3


भारत का सर्वाधिक लीची उत्पादकता एवं उत्पादन वाला राज्य कौन है?


A) उत्तर प्रदेश
B) असम
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?


A) गंगा का उत्तरी मैदान
B) गंगा का दक्षिणी मैदान
C) छोटानागपुर का पठार
D) कैमूल पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में किऊन नदी जो खमरडीहा (हजारीबाग) के निकट से निकलती है, इसमें धाराएँ सम्माहित होती है-


A) फल्गु की
B) पंचाने की
C) सकरी की
D) इनमें सभी की

View Answer