Question :
A) चिरांद से
B) पटना से
C) मुंगेर से
D) चेचर से
Answer : C
बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं ?
A) चिरांद से
B) पटना से
C) मुंगेर से
D) चेचर से
Answer : C
Description :
बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य मुंगेर से प्राप्त हुए है। इस युग में प्रयोग किये जाने वाले औजार अत्यधिक लघु आकार के होते थे। इसीलिए इन्हें 'माइक्रोलिथ' (सूक्ष्म-सूचीकाश्म) कहा जाता है।
Related Questions - 1
गया के समीप नागार्जुनी की पहाड़ियों में प्रसिद्ध गोपी गुफा का निर्माण किसने करवाया था?
A) अशोक
B) चन्द्रगुप्त
C) बिंदुसार
D) दशरथ
Related Questions - 2
बिहार में कौन-सी परियोजना चलाई जाती है?
A) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम
B) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
C) समन्वित ग्राम विकास कार्यक्रम
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार के किस स्थान से मौर्यकाल में बने जैन तीर्थंकरों की प्रतिमा प्राप्त हुई है।
A) सोनपुर (वैशाली)
B) लोहानीपुर (पटना)
C) बसाद (वैशाली)
D) चिरांद (सारण)
Related Questions - 4
बिहार में अधिष्ठापित विद्युत क्षमता का मुख्य स्रोतक्या है?
A) जल विद्युत
B) परमाणु विद्युत
C) ताप विद्युत
D) नवीकरणीय ऊर्जा
Related Questions - 5
राज्य में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादन करने वाला जिला है-
A) रोहतास
B) नालंदा
C) पंᵒ चंपारण
D) गया