Question :

पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?


A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक

Answer : C

Description :


पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज ऐलेक्जेण्डर कनिंघम ने  ह्वेनसांग के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी।


Related Questions - 1


बिहार में किस जिले में चीनी मिल नहीं हैः


A) मुजफ्फरपुर
B) बांका
C) दरभंगा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के गया जिले के अपसढ़ से प्राप्त अभिलेख में किस राजवंश के बारे में जानकारी मिलती है?


A) परवर्तीगुप्त वंश
B) हर्यक वंश
C) पाल वंश
D) मौर्य वंश

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में भीमबांध वन्य जीव अभयारण्य कहाँ स्थित है?


A) जमुई
B) लखीसराय
C) मुंगेर
D) पश्चिमी चम्पारण

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए-

 

सूची-।

(बिहार के प्रमुख)

सूची-।।

(खेल)

 A.  हेमन ट्रॉफी  1. क्रिकेट
 B.  कजन्स कप  2. हॉकी
 C.  अनुग्रह नारायण  शील्ड  3. फुटबॉल
 D.  रवि मेहता शील्ड  4. वॉलीबॉल

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय कौन करता है?


A) राज्यपाल
B) राज्य विधानसभा के अध्यक्ष
C) राज्य विधानपरिषद् के अध्यक्ष
D) मुख्यमंत्री

View Answer