पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?
A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक
Answer : C
Description :
पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज ऐलेक्जेण्डर कनिंघम ने ह्वेनसांग के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी।
Related Questions - 1
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कौन-से पद पर रह चुके हैं??
A) भारत के रेलमंत्री
B) भारत के पथ एवं परिवहन मंत्री
C) भारत के कृषि राज्य मंत्री
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
कुशेश्वर का शिव-मन्दिर बिहार के किस जिले में स्थित है?
A) सारण
B) चम्पारण
C) मुजफ्फरपुर
D) दरभंगा
Related Questions - 3
बिहार राज्य में गरीबी उन्मूलन हेतु चलाई जा रही जवाहर रोजगार योजना का वित्त पोषण केंद्र एवं राज्य किस अनुपात में करते थे?
A) 50 : 50
B) 60 : 40
C) 80 : 20
D) 100 : 00
Related Questions - 4
निम्नलिखित में कौन बिहार का प्राचीन राजवंश नहीं रहा है?
A) शिशुनाग वंश
B) कलिंग वंश
C) हर्यंक वंश
D) मौर्य वंश
Related Questions - 5
बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।
प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र | अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में) |
(a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार | (1) 2 × 250 = 500 |
(b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर) | (2) 400 |
(c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत) | (3) 4 × 500 = 2000 |
(d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत) | (4) 1600 |
कूटः A B C D
A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4