Question :

पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?


A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक

Answer : C

Description :


पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज ऐलेक्जेण्डर कनिंघम ने  ह्वेनसांग के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी।


Related Questions - 1


कौन-सा महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्र में स्थित नहीं था ?


A) अंग
B) वज्जि
C) वत्स
D) मगध

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के किस पक्षी विहार में साइबोरियाई पक्षी प्रवास के लिए आते हैं?


A) कावर पक्षी विहार, बेगूसराय
B) कुशेश्वर पक्षी विहार, दरभंगा
C) बक्सर पक्षी विहार
D) संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?


A) जीवितगुप्त - देवबर्नाक अभिलेख
B) राजा बलपुत्र देव - पाटलिपुत्र
C) कुतुबुद्दीन ऐबक - पटना
D) सिकन्दर लोदी - रोहतासगढ़

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की किस जेल में कैदियों ने विदेशी वस्त्रों के बहिष्कार के लिए 'नंगी हड़ताल' की थी?


A) छपरा
B) मुजफ्फरपुर
C) मुंगेर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था?


A) नान्यदेव
B) नरसिंहदेव
C) विजयदेव
D) हरिदेव

View Answer