Question :

पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?


A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक

Answer : C

Description :


पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज ऐलेक्जेण्डर कनिंघम ने  ह्वेनसांग के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी।


Related Questions - 1


बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा के सम्बन्ध में क्या सही है?


A) इसका निर्माण लाल पत्थर से हुआ है
B) इस पर अकबर के अधीन विकसित संश्लेषित शैली का प्रभाव है
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कहाँ स्थित है?


A) पटना
B) भागलपुर
C) दरभंगा
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 3


रोहतासगढ़ के महल का निर्माण किस भवनों के अनुरूप किया गया है?


A) फतेहपुर सिकरी
B) ताजमहल
C) लालकिला
D) जामा मस्जिद

View Answer

Related Questions - 4


पटना में अनुशीलन समिति की शाखा किसने स्थापित की थी?


A) केदारनाथ बनर्जी ने
B) सचिन्द्रनाथ सान्याल ने
C) खुदीराम बोस ने
D) चुनचुन पांडेय ने

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा कितना है?


A) 100 सेमीᵒ से कम
B) 50 सेमीᵒ से 150 सेमीᵒ
C) 200 सेमीᵒ से अधिक
D) 100 सेमीᵒ से 200 सेमीᵒ के बीच

View Answer