पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?
A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक
Answer : C
Description :
पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज ऐलेक्जेण्डर कनिंघम ने ह्वेनसांग के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी।
Related Questions - 1
बिहार के संदर्भ में 1993 की प्रस्तावित औद्योगिक नीति में किस नई व्यवस्था पर बल दिया गया था?
A) मेगा इंडस्ट्रीयल एस्टेट
B) सिंगल विंडो सिस्टम
C) आँकड़ा कोषांग
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस सन्त से रहा है?
A) मख्दूम याह्या मनेरी
B) सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन
C) हजरत खाँ
D) खुदाबख्श खाँ
Related Questions - 3
कांग्रेस की गया अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
A) सी.आर. दास
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) जे. बी. कृपलानी
Related Questions - 4
बिहार में गैर कृषि आधारित उद्योग का संपूर्ण भारत में कितना हिस्सा है?
A) 0.98%
B) 2.2%
C) 0.52%
D) 3.08%
Related Questions - 5
उत्तरी बिहार के गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?
A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बलथर मिट्टी
C) बलसुंदरी मिट्टी
D) दलदली मिट्टी