Question :

पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?


A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक

Answer : C

Description :


पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज ऐलेक्जेण्डर कनिंघम ने  ह्वेनसांग के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी।


Related Questions - 1


महावीर के जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) पटना
B) वैशाली
C) मुंगेर
D) चंपारण

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के किस भाग में जलोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?


A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) गंगा का उत्तरी मैदान
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


ओदंतपुरी विहार का संस्थापक कौन था?


A) धर्मपाल
B) देवपाल
C) महिपाल
D) नारायणपाल

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कालीन एवं गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध कौन है?


A) ओबरा
B) बिहटा
C) डुमरांव
D) नाथनगर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में ऊर्दू को दूसरी राजभाषा का दर्जा कब दिया गया था?


A) 1984
B) 1985
C) 1989
D) 1992

View Answer