Question :

पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?


A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक

Answer : C

Description :


पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज ऐलेक्जेण्डर कनिंघम ने  ह्वेनसांग के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी।


Related Questions - 1


महात्मा गांधी चम्पारण किसके निमंत्रण पर गए थे?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) जयप्रकाश नारायण
C) राजकुमार शुक्ल
D) अब्दुल बारी

View Answer

Related Questions - 2


हर्षवर्द्धन के मृत्यु के बाद मगध के अन्तर्गत एक विस्तृत साम्राज्य स्थापित करने वाला प्रथम शासक कौन था?


A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) देवगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अवकाश ग्रहण की आयु है-


A) 62 वर्ष
B) 60 वर्ष
C) 58 वर्ष
D) 65 वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


पटना के 1857 के विद्रोह के नेता पीर अली को फांसी कब हुई थी-


A) 7 जुलाई, 1858
B) 7 जुलाई, 1857
C) 7 अगस्त, 1858
D) 7 अगस्त, 1857

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में गया षड्यंत्र केस क्रांतिकारी घटना कब घटी थी ?


A) जनवरी 1933
B) फरवरी 1932
C) नवम्बर 1929
D) जनवरी 1934

View Answer