Question :

पाटलिपुत्र नगर की स्थापना कब हुई थी?


A) 455 ई. पू.
B) 555 ई. पू.
C) 355 ई. पू.
D) 255 ई. पू.

Answer : A

Description :


पाटलिपुत्र नगर की स्थापना हर्यक वंश के शासक उदयिन ने 455 ई.पू. में की थी। यह स्थान सुरक्षा और व्यापार की दृष्टि से सर्वाधिक उपयुक्त था। उदयिन का शासन काल लगभग 460 ईसा पूर्व से 444 ईसा पूर्व तक था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2007-12) के लिए कितने कच्चे रेशम के उत्पादन का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 206.65 मैᵒ टन
B) 182.5 मैᵒ टन
C) 162.5 मैᵒ टन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


शेरशाह सूरी के पिता हसन सूर का मकबरा कहाँ निर्मित है जो सूखा मकबरा के नाम से चर्चित है?


A) सासाराम
B) राजगीर
C) पटना
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 3


पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?


A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक

View Answer

Related Questions - 4


बिहार और उड़ीसा का विभाजन कब हुआ था


A) 1932 ईᵒ में
B) 1936 ईᵒ में
C) 1937 ईᵒ में
D) 1938 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 5


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन है?


A) पश्चिम चम्पारण
B) पूर्वी चम्पारण
C) गया
D) पटना

View Answer