Question :

चन्द्रगुप्त मौर्य ने मगध की सत्ता किसकी सहायता से प्राप्त की?


A) चाणक्य (विष्णुगुप्त)
B) घनानंद
C) मेगास्थनीज
D) सेल्यूकस

Answer : A

Description :


चन्द्रगुप्त मौर्य ने मगध की सत्ता चाणक्य की सहायता से प्राप्त की। चाणक्य तक्षशिला का आचार्य था। इसी ने चन्द्रगुप्त मौर्य को सभी विधाओं में निपुण किया और दोनों ने मिलकर पश्चिमोत्तर भारत में यूनानियों से युद्ध किया तथा उसे बाहर निकाल दिया अन्त में मगध के नंद शासक घनानंद को नष्ट करके मगध पर अधिकार कर लिया।


Related Questions - 1


प्राचीन भारत के सोलह महाजनपदों में एक कौन था?


A) चम्पा
B) नालंदा
C) वैशाली
D) अंग

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के अधिकांश भाग फैला हुआ है-


A) पर्वतीय मिट्टी से
B) कछारी मिट्टी से
C) लैटेराइट मिट्टी से
D) काली मिट्टी से

View Answer

Related Questions - 3


महेश नारायण किसका प्रथम सम्पादक थे?


A) बिहार हेराल्ड के
B) बिहार टाइम्स के
C) पायोनियर के
D) बिहार टाइम्स

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के उत्तरी मैदानी खण्ड को कौन-सी नदी दो भागों में बाँटती है?


A) बूढ़ी गंडक
B) गंडक
C) गंगा
D) बागमती

View Answer

Related Questions - 5


मगध साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक कौन था?


A) बिम्बिसार
B) महापद्मनंद
C) शिशुनाग
D) जरासंध

View Answer