प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?
A) राजगृह (गिरिव्रज)
B) पाटलिपुत्र
C) वैशाली
D) कुण्डलवन
Answer : A
Description :
अजातशत्रु के शासनकाल में राजगृह की सप्तपर्णि गुफा में प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन 483 ई.पू. में किया गया था। इस संगीति की अध्यक्षता महाकस्सप ने की थी। इसमें बुद्ध के उपदेशों के दो पिटकों-विनयपिटक और अभिधम्मपिटक में विभाजित कर अधिकाधिक धर्मसम्मत पाठों के रूप में स्वीकार किया गया।
Related Questions - 1
कौन सा जगह भारत में उष्ण मानसूनी प्रदेश के अंतर्गत आता है-
A) गया
B) दरभंगा
C) पश्चिमी चम्पारण
D) पटना
Related Questions - 2
भारत छोड़ो आंदोलन के दैरान 12 अगस्त, 1942 को भागलपुर कारागार ले जाते समय किस स्वतंत्रता सेनानी को विद्यार्थियों ने पुलिस से मुक्त करा लिया था ?
A) प्रभावती देवी
B) रामप्यारी देवी
C) सरस्वती देवी
D) शांति देवी
Related Questions - 3
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 15 अगस्त, 1942 को छपरा के टाउन हॉल में किनकी अध्यक्षता में एक विराट सभा का आयोजन किया गया था?
A) शांति देवी
B) रामप्यारी देवी
C) सरिता देवी
D) प्रभावती देवी
Related Questions - 4
प्लासी के युद्ध (1757) के उपरांत बिहार का उपनवाब कौन बना था ?
A) मीरन
B) मीर जाफर
C) शुज्जात खां
D) मीरकासिम
Related Questions - 5
नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है ?
A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) हर्यक वंश का बौद्ध विहार
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार