Question :

प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?


A) राजगृह (गिरिव्रज)
B) पाटलिपुत्र
C) वैशाली
D) कुण्डलवन

Answer : A

Description :


अजातशत्रु के शासनकाल में राजगृह की सप्तपर्णि गुफा में प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन 483 ई.पू. में किया गया था। इस संगीति की अध्यक्षता महाकस्सप ने की थी। इसमें बुद्ध के उपदेशों के दो पिटकों-विनयपिटक और अभिधम्मपिटक में विभाजित कर अधिकाधिक धर्मसम्मत पाठों के रूप में स्वीकार किया गया।


Related Questions - 1


10वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत बिहार के औद्योगिक क्षेत्र का आकार या परिमाण राज्य के सकल राज्य घरेलू उत्पाद की कितनी थी?


A) 8.2%
B) 2.3%
C) 3.2%
D) 4.08%

View Answer

Related Questions - 2


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 9 अगस्त, 1942 को डा. राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर किस जेल में रखा गया था?


A) यरवदा
B) छपरा
C) बांकीपुर (पटना)
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


नेतरहाट आवासीय विद्यायल की तर्ज पर किस स्थान पर आवासीय विद्यालय की सथापना की गई है?


A) सिमुलतला
B) गोपालगंज
C) सिमरी
D) आरा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में देश की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत निवास करता है-


A) 8.59%
B) 10.23%
C) 8.79%
D) 8.52%

View Answer

Related Questions - 5


महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का संबंध किससे था?


A) सारनाथ से
B) विदेह से
C) वज्जिसंघ से
D) कपिलवस्तु से

View Answer