Question :
A) राजगृह (गिरिव्रज)
B) पाटलिपुत्र
C) वैशाली
D) कुण्डलवन
Answer : A
प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?
A) राजगृह (गिरिव्रज)
B) पाटलिपुत्र
C) वैशाली
D) कुण्डलवन
Answer : A
Description :
अजातशत्रु के शासनकाल में राजगृह की सप्तपर्णि गुफा में प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन 483 ई.पू. में किया गया था। इस संगीति की अध्यक्षता महाकस्सप ने की थी। इसमें बुद्ध के उपदेशों के दो पिटकों-विनयपिटक और अभिधम्मपिटक में विभाजित कर अधिकाधिक धर्मसम्मत पाठों के रूप में स्वीकार किया गया।
Related Questions - 1
बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध किसने आरंभ किया था?
A) राजा रामनारायण ने
B) पहलवान सिंह ने
C) कामगार खां एवं सुंदर सिंह ने
D) उपर्युक्त सभी ने
Related Questions - 2
राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए थे?
A) बौद्ध धर्म दो भागों यानी स्थाविर (या स्थविर या थेरवाद) और महासंधिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बंटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं।
Related Questions - 3
बिहार में शीतकालीन वर्षा किस कारण होती है?
A) मानसूनी हवाओं से
B) लौटते मानसूनों से
C) भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से
D) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से
Related Questions - 4
भारत के किस राज्य में सबसे पहले जमींदारी उन्मूलन कानून बना?
A) बिहार
B) महाराष्ट्र
C) पश्चिम बंगाल
D) उत्तर प्रदेश
Related Questions - 5
अक्टूबर-नवम्बर 2010 में संपन्न हुए बिहार विधान सभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रुप में कौन-सा-दल उभरा?
A) राष्ट्रीय जनता दल
B) भारतीय जनता पार्टी
C) जनता दल यूनाइटेड
D) कांग्रेस