राष्ट्रीय सम विकास योजना में कौन सा जिला सम्मिलित नहीं है?
A) मिर्जापुर
B) सोनभद्र
C) उन्नाव
D) सीतापुर
Answer : A
Description :
वर्ष 2002-03 से योजना आयोग द्वारा राष्ट्रीय सम विकास योजना उत्तर प्रदेश के 5 चयनित पिछड़े जनपदों – रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर और सोनभद्र में चलायी जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जिले को 15 करोड़ रु प्रतिवर्ष केन्द्र सरकार द्वारा विशिष्ट विकास कार्यो को अंजाम देने के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
स्वास्थ्य पत्रिका आरोग्य का प्रकाशन कहाँ से होता था?
A) गोरखपुर
B) इलाहाबाद
C) झाँसी
D) वाराणसी
Related Questions - 3
काकोरी कांड को कब अंजाम दिया गया था?
A) 5 अगस्त, 1925
B) 9 अगस्त, 1924
C) 5 अगस्त, 1924
D) 9 अगस्त, 1925
Related Questions - 4
कथन
A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।
B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।
D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।
कूटः
A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए, गए नामों को संबंधित वर्षो से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें-
A. उत्तर पश्चिमी | i. 1950 |
B. आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत | ii. 1937 |
C. संयुक्त प्रांत | iii. 1877 |
D. उत्तर प्रदेश | iv. 1836 |
कूटः A B C D
A) iv ii iii i
B) iii ii iv i
C) iv iii ii i
D) ii iv iii i