उत्तर प्रदेश को कितने आर्थिक क्षेत्रों में बाँटा गया है?
A) 4
B) 6
C) 3
D) 8
Answer : A
Description :
समग्र विकास सूचकांक के आधार पर राज्य नियोजन विभाग द्वारा राज्य को 4 आर्थिक क्षेत्रों पूर्वी क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र, मध्य क्षेत्र व बुंदेलखण्ड में बाँटा गया है। पूर्वी क्षेत्र में 28 जिले हैं। पश्चिमी क्षेत्र में 30 जिलें केन्द्रीय क्षेत्र में 10 जिलें जबकि बुंदेलखण्ड क्षेत्र में 7 जिलें हैं।
Related Questions - 1
उर्दू को जिस वर्ष उत्तर प्रदेश की भाषा के रूप में सरकारी मान्यता प्रदान की गई, वह था?
A) 1987
B) 1989
C) 1999
D) 1991
Related Questions - 2
राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे?
(a) चोल
(b) पाल
(c) गुर्जर
(d) राष्ट्रकूट
कूट :
A) a, b एवं c
B) a, b एवं d
C) b, c, d
D) a, c एवं d
Related Questions - 3
वित्तीय वर्ष 2014-15 में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत कितनी इकाईयों को वित्त पोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
A) 4400
B) 4500
C) 4600
D) 4700
Related Questions - 4
प्रेमचन्द पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?
A) उर्दू अकादमी
B) हिन्दी संस्थान
C) संस्कृत संस्थान
D) भाषा प्रशिक्षण केन्द्र
Related Questions - 5
यमुना नदी उत्तर प्रदेश में कहाँ से प्रवेस करती है?
A) सहारनपुर
B) मेरठ
C) गाजियाबाद
D) मथुरा