उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत लोग कामगार हैं?
A) 32.9%
B) 33.5%
C) 37.3%
D) 39.2%
Answer : A
Description :
2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश की कुल जनसंख्या (199812341) में 32.9% (658147115) लोग कामगार हैं। शेष 67.1% लोग आश्रित हैं। कुल कामगारों में से 75.7% पुरुष व 24.3% महिलाएँ हैं। कुल कामगारों में से 67.8% मुख्य कामगार व 32.2% सीमांत कामगार हैं। कुल कार्यशील आबादी में 59.3% लोग कृषि से जुड़े हैं।
Related Questions - 1
वर्ष 1937 से 1950 तक उत्तर प्रदेश को किस नाम से जाना जाता था?
A) यूनाइटेड प्रोविन्स
B) पश्चिमी प्रांत
C) आगरा प्रेसीडेंसी
D) उत्तर प्रदेश प्रांत
Related Questions - 2
औरंगजेब ने उत्तराधिकार का युद्ध दारा के साथ किस स्थान पर किया था?
A) सामूगढ़
B) आगरा
C) फतेहपुर
D) वाराणसी
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश में, निम्नलिखित में से सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या वाला जनपद कौन सा है?
A) सोनभद्र
B) मिर्जापुर
C) खीरी
D) बिजनौर
Related Questions - 4
निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।
कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।
कूट :
A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Related Questions - 5
गोकुल पुरस्कार योजना का सम्बंध है?
A) कृषि से
B) भेड़ पालन से
C) दुग्ध उत्पादन से
D) पशुपालन से