Question :

उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत लोग कामगार हैं?


A) 32.9%
B) 33.5%
C) 37.3%
D) 39.2%

Answer : A

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश की कुल जनसंख्या (199812341) में 32.9% (658147115) लोग कामगार हैं। शेष 67.1% लोग आश्रित हैं। कुल कामगारों में से 75.7% पुरुष व 24.3% महिलाएँ हैं। कुल कामगारों में से 67.8% मुख्य कामगार व 32.2% सीमांत कामगार हैं। कुल कार्यशील आबादी में 59.3% लोग कृषि से जुड़े हैं।


Related Questions - 1


वर्ष 1937 से 1950 तक उत्तर प्रदेश को किस नाम से जाना जाता था?


A) यूनाइटेड प्रोविन्स
B) पश्चिमी प्रांत
C) आगरा प्रेसीडेंसी
D) उत्तर प्रदेश प्रांत

View Answer

Related Questions - 2


औरंगजेब ने उत्तराधिकार का युद्ध दारा के साथ किस स्थान पर किया था?


A) सामूगढ़
B) आगरा
C) फतेहपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में, निम्नलिखित में से सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या वाला जनपद कौन सा है?


A) सोनभद्र
B) मिर्जापुर
C) खीरी
D) बिजनौर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


गोकुल पुरस्कार योजना का सम्बंध है?


A) कृषि से
B) भेड़ पालन से
C) दुग्ध उत्पादन से
D) पशुपालन से

View Answer