Question :

उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत लोग कामगार हैं?


A) 32.9%
B) 33.5%
C) 37.3%
D) 39.2%

Answer : A

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश की कुल जनसंख्या (199812341) में 32.9% (658147115) लोग कामगार हैं। शेष 67.1% लोग आश्रित हैं। कुल कामगारों में से 75.7% पुरुष व 24.3% महिलाएँ हैं। कुल कामगारों में से 67.8% मुख्य कामगार व 32.2% सीमांत कामगार हैं। कुल कार्यशील आबादी में 59.3% लोग कृषि से जुड़े हैं।


Related Questions - 1


शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ है?


A) अजमेर
B) मथुरा
C) आगरा
D) फतेहपुर सीकरी

View Answer

Related Questions - 2


पनकी ताप परियोजना कहाँ पर है?


A) झाँसी
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में राज्य में कितने राजकीय गोसदन है?


A) 8
B) 10
C) 12
D) 15

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य है-

 

(a) रासनृत्य

(b) मयूर नृत्य

(c) चरकुला

(d) झूलानृत्य

 

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

कूट-


A) a, b, c
B) b, c
C) a, c, d
D) सभी

View Answer