Question :

बजहर नामक त्योहार कौन सी जनजाति मनाती है?


A) थारु
B) सहरिया
C) पहरिया
D) बैगा

Answer : A

Description :


थारु जनजाति के लोग बजहर नामक त्योहार मनाते हैं जो ज्येष्ठ या बैशाख के दिनों में होता है। उस दिन गाँव की समस्त स्त्रियाँ खाद्य सामग्री लेकर गाँव के बाहर पीपल या बरगद के वृक्ष के नीचे भोजन बनाती हैं।


Related Questions - 1


काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई?


A) 1898 ई.
B) 1909 ई.
C) 1916 ई.
D) 1925 ई.

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A): उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत द्वारा मुख्य कर परिस्थिति तथा संपति पर लगाया गया होता है।

 

कथन (R): यह कर जिला पंचायत के क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों पर लगाया जाता हैं।


A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का कौन सा हिस्सा सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?


A) पश्चिमी
B) पूर्वी
C) मध्य
D) बुंदेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 4


यमुना एक्सप्रेस वे निम्न में से कहाँ से नहीं गुरजरती है?


A) गौतम बुद्धनगर
B) अलीगढ़
C) हाथरस
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 5


देश का सबसे लम्बा आंतरिक जलमार्ग कौन सा है?


A) काकी नाडा-मरक्कम
B) कोल्लम-कोट्टापुरम
C) सदिया-धुबरी
D) इलाहाबाद-हल्दिया

View Answer