Question :

उत्तर प्रदेश की जनसंख्या किस देश से अधिक है?

 

(a) बांग्लादेश
(b) इंडोनेशिया
(c) जापान
(d) पाकिस्तान

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) a तथा b
B) b तथा c
C) a, b तथा c
D) a, c तथा d

Answer : D

Description :


जनगणना 2011 के आँकड़ो के अनुसार उत्तर प्रदेश को यदि राष्ट्र के रुप में रखा जाए तो यह विश्व का पाँचवां सर्वाधिक जनसंख्या वाला राष्ट्र है (चीन, भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और इंडोनेशिया के बाद) अर्थात् अब उत्तर प्रदेश की जनसंख्या ब्राजील से भी अधिक हो गई है।


Related Questions - 1


केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन कहाँ है?


A) इलाहाबाद
B) कानपुर
C) आगरा
D) बुलंदशहर

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए, गए नामों को संबंधित वर्षो से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें-

 

 A. उत्तर पश्चिमी  i. 1950
 B. आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत  ii. 1937
 C. संयुक्त प्रांत  iii. 1877
 D. उत्तर प्रदेश  iv. 1836

 

कूटः A B C D


A) iv ii iii i
B) iii ii iv i
C) iv iii ii i
D) ii iv iii i

View Answer

Related Questions - 3


सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


पंडित भीमसेन जोशी का संबंध किस घराने से है?


A) किराना
B) आगरा
C) बनारस
D) अतरौली

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में भूगर्भ जल विभाग को स्थापना कब की गई?


A) 1975
B) 1980
C) 1985
D) 1990

View Answer