Question :

गोरखगिरी पर्वत किस जनपद में है?


A) ललितपुर
B) गोरखपुर
C) झाँसी
D) महोबा

Answer : D

Description :


महोबा स्थित गोरखगिरी पर्वत एक खुबसूरत पिकनिक स्थल है। इस पर्वत पर गुरु गोरखनाथ कुछ समय के लिए अपने शिष्यों के साथ यहाँ ठहरे थे। इसके अलावा यहाँ भगवान शिव की नृत्यरत मूर्ति भी है। प्रत्येक पूर्णिमा के दिन गोरखगिरी की प्ररिक्रमा की जाती है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. झाँसी  i. नगर पालिका परिषद्
 B. मछली शहर  ii. क्षेत्र समिति
 C. टूंडला  iii. नगर पंचायत
 D. सैफई  iv. नगर निगम

 

कूटः A B C D


A) i ii iii iv
B) iv iii i ii
C) ii iii i iv
D) iii iv ii i

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 के रुप में प्रयोग किया जा रहा है?


A) गंगा
B) जमुना
C) ब्रह्मपुत्र
D) नर्मदा

View Answer

Related Questions - 3


चालू वित्त वर्ष 2014-15 में कितने किसान क्रेडिट कार्ड वितरण का लक्ष्य रखा गया है?


A) 40.59 लाख
B) 41.27 लाख
C) 42.67 लाख
D) 44.38 लाख

View Answer

Related Questions - 4


महर्षि दधिची का आश्रम कहाँ है?


A) चित्रकूट
B) नैमिषारण्य
C) काशी
D) प्रयाग

View Answer

Related Questions - 5


जीवमण्डल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र है?


A) घास स्थल
B) कृषि उत्पादन
C) वायुमंडलीय संतुलन
D) आनुवंशिक भिन्नता

View Answer