Question :

अम्बरपुर वेट लैण्ड जनपद में है?


A) गोण्डा
B) मैनपुरी
C) मऊ
D) बाँदा

Answer : B

Description :


मैनपुरी जिला स्थित अम्बरपुर वेटलैंड करहल-किशनी मार्ग पर स्थित है। इस जगह पर विश्व के सबसे लम्बे वाले 400 सारस मौजूद हैं। इसके समीप ही कुदिईया वेटलैंड स्थित है।


Related Questions - 1


महानगरीय बस सेवा का संचालन उत्तर प्रदेश के कुल कितने महानगरों में किया जा रहा है?


A) 9
B) 10
C) 11
D) 12

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) कोयला - सोनभद्र
B) बलुआ पत्थर - मिर्जापुर
C) सिलिका बालू - इलाहाबाद
D) यूरेनियम - झाँसी

View Answer

Related Questions - 3


राजा टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की?


A) सैन्यसुधार
B) प्रशासन
C) भू-राजस्व
D) शिक्षा

View Answer

Related Questions - 4


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से आप किसे कायांतरित चट्टानों से संबद्ध करेंगे?


A) ताँबा
B) गारनेट
C) मैंगनीज
D) पाइराइट

View Answer