Question :

किस जनपद का नाम बदलकर रमाबाई नगर कर दिया गया था?


A) शामली
B) कानपुर देहात
C) गोंडा
D) भदोही

Answer : B

Description :


1 जुलाई, 2010 को कानपुर देहात जिले का नाम तत्कालीन मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने बदलकर रमाबाईनगर कर दिया था। जिसे 2012 में सपा सरकार ने बदलकर पुनः कानपुर देहात कर दिया।


Related Questions - 1


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग योजना कब लागू हुई?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 2


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. लोकपथ  i. लखनऊ
 B. राष्ट्रमत  ii. इलाहाबाद
 C. हिन्दुस्तान टाइम्स  iii. आगरा
 D. यूनाइटेड भारत  iv. कानपुर
 E. स्वराज्य टाइम्स  v. झाँसी

 

कूट: A    B   C  D   E


A) v iv i ii iii
B) v iv iii i ii
C) iv v ii i iii
D) i ii iii iv v

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कौन सही सुमेलित है?


A) खरवार - ललितपुर
B) भोक्सा - बिजनौर
C) बैगा - बहराइच
D) थारु - बाराबंकी

View Answer

Related Questions - 4


काली (शारदा) नदी उत्तर प्रदेश के किस जनपद से राज्य में प्रवेश करती हैं?


A) कन्नौज
B) फैजाबाद
C) पीलीभीत
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer