Question :

लीडा की स्थापना कब की गई?


A) 2001
B) 2005
C) 2006
D) 2008

Answer : B

Description :


लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) – नोएडा/ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर दो महानगरों के बीच इस प्राधिकरण की स्थापना 2005 में लखनऊ एवं उन्नाव के बीच की गई। इसी क्षेत्र में अमौसी हवाई अड्डा है, इस प्राधिकरण में लखनऊ के 49 ग्राम व उन्नाव के 43 ग्राम लिए गए हैं, इसका मुख्यालय लखनऊ है।


Related Questions - 1


1857 के विद्रोह में किसे पकड़ने हेतु अंग्रेजों ने एक लाख का इनाम रखा?


A) तात्या टोपे
B) चन्द्रशेखर
C) नाना साहब
D) कुंवर सिंह

View Answer

Related Questions - 2


अलीगढ़ मुस्लिम ऐंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना कब हुई?


A) 1858 ई.
B) 1864 ई.
C) 1875 ई.
D) 1890 ई.

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सा नवपाषाणिक स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?


A) चिरांद
B) कोल्डिहवा
C) बुर्जहोम
D) पिकलीहल

View Answer

Related Questions - 4


सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी के समय कड़ा का सुबेदार कौन था?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) फिरोजशाह
C) गियासुद्दीन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


स्वतंत्र अवध राज्य की स्थापना किसने की थी?


A) सआदत खाँ बुरहान उल-मुल्क
B) सफदरजंग
C) शाहआलम
D) शुजाउद्दौला

View Answer