Question :

लीडा की स्थापना कब की गई?


A) 2001
B) 2005
C) 2006
D) 2008

Answer : B

Description :


लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) – नोएडा/ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर दो महानगरों के बीच इस प्राधिकरण की स्थापना 2005 में लखनऊ एवं उन्नाव के बीच की गई। इसी क्षेत्र में अमौसी हवाई अड्डा है, इस प्राधिकरण में लखनऊ के 49 ग्राम व उन्नाव के 43 ग्राम लिए गए हैं, इसका मुख्यालय लखनऊ है।


Related Questions - 1


जौनपुर नगर की स्थापना किसकी स्मृति में की गई?


A) ग्यासुद्दीन तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) फिरोज तुगलक
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 2


जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D

View Answer

Related Questions - 3


आगरा प्रेसीडेंसी को कब बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर दिया गया?


A) 1832
B) 1833
C) 1834
D) 1835

View Answer

Related Questions - 4


लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग विकास नीति कब जारी की गई?


A) 1995
B) 1996
C) 1997
D) 1998

View Answer

Related Questions - 5


पंडित रविशंकर का संबंध किस घराने से है?


A) बनारस
B) किराना
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer