Question :

उत्तर प्रदेश में सामाजिक वानिकी कब प्रारंभ हुई?


A) 1975-76
B) 1978-79
C) 1979-80
D) 1992-93

Answer : C

Description :


सामाजिक वानिकी समाज के लिए, समाज के द्वारा, समाज की भूमि पर वनीकरण है। इस शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग 1968 ई. के नौवें राष्ट्रमण्डल वानिकी सम्मेलन में बेस्टोबाय द्वारा किया गया। राष्ट्रीय कृषि आयोग की पहल पर उत्तर प्रदेश में भी 1979-80 ईं. में सामाजिक वानिकी योजना प्रारंभ की गई। सामाजिक वानिकी के तीन घटक हैं-

 

1. कुषि वानिकी

2. सामुदायिक वानिकी

3. शहरी वानिकी।


Related Questions - 1


देवबंद किस जनपद में है?


A) झाँसी
B) मेरठ
C) सहारनपुर
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 2


ओबरा ताप विद्युत केन्द्र किस देश के सहयोग से स्थापित हुआ था?


A) रुस
B) जापान
C) जर्मनी
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 3


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के प्रथम सभापति थे?


A) कमलकांत त्रिपाठी
B) सरोजनी नायडु
C) चंद्रभाल
D) कन्हैया लाल

View Answer

Related Questions - 5


'बाणभट्ट की आत्मकथा' किसकी कृति है?


A) हजारी प्रसाद
B) रामचंद्र शुक्ल
C) हरिवंशराय
D) प्रेमचन्द

View Answer