Question :

उत्तर प्रदेश में सामाजिक वानिकी कब प्रारंभ हुई?


A) 1975-76
B) 1978-79
C) 1979-80
D) 1992-93

Answer : C

Description :


सामाजिक वानिकी समाज के लिए, समाज के द्वारा, समाज की भूमि पर वनीकरण है। इस शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग 1968 ई. के नौवें राष्ट्रमण्डल वानिकी सम्मेलन में बेस्टोबाय द्वारा किया गया। राष्ट्रीय कृषि आयोग की पहल पर उत्तर प्रदेश में भी 1979-80 ईं. में सामाजिक वानिकी योजना प्रारंभ की गई। सामाजिक वानिकी के तीन घटक हैं-

 

1. कुषि वानिकी

2. सामुदायिक वानिकी

3. शहरी वानिकी।


Related Questions - 1


राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन उत्तर प्रदेश में कब किया गया?


A) 2000
B) 2002
C) 2004
D) 2005

View Answer

Related Questions - 2


माताटीला विद्युत गृह किस नदी पर स्थापित किया गया?


A) बेतवा
B) रिहन्द
C) काली
D) शारदा

View Answer

Related Questions - 3


केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में कितने क्लस्टर को स्वीकृति मिली है?


A) 22
B) 26
C) 27
D) 30

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा से संबंधित राज्य स्तरीय पार्क की स्थापना कहाँ की गई है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) नोएडा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की लम्बाई तथा चौड़ाई कितनी है?


A) 650 किमी. 240 किमीᵒ
B) 850 किमी. 350 किमीᵒ
C) 240 किमी. 660 किमीᵒ
D) 595 किमी. 325 किमीᵒ

View Answer