Question :

निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद में सेलखड़ी खनिज का भंडार है?


A) हमीरपुर
B) मिर्जापुर
C) कानपुर
D) मेरठ

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश के हमीरपुर और झाँसी जिलों में सेलखड़ी खनिज का भंडार है। इसे स्टीएटाइट तथा सोपस्टोन के नाम से भी जाना जाता है। इसका उपयोग सौंदर्य प्रसाधन, टैल्कम पाउडर, कीटनाशक पाउडर, टैक्सटाइल तथा कागज आदि के निर्माण में किया जाता है।


Related Questions - 1


गैलो हॉल की पायलट परियोजना उत्तर प्रदेश में आरंभ की गई है?


A) आंवला में
B) बरेली में
C) गोरखपुर में
D) मुजफ्फरनगर में

View Answer

Related Questions - 2


देवबंद आंदोलन के प्रणेता थे-

 

(a) मुहम्मद कासिम ननौतवी

(b) रशीद अहमद गंगोही

(c) सर सैय्यद अहमद खाँ

(d) बख्त खाँ


A) केवल d
B) केवल a और c
C) केवल b और c
D) केवल a और b

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 के रुप में प्रयोग किया जा रहा है?


A) गंगा
B) जमुना
C) ब्रह्मपुत्र
D) नर्मदा

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पावर प्रदान करे। वह ग्रीन पावर क्या है?


A) खोई पर आधारित पावर का सहा उत्पादन
B) यमुना जन पर आधारित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर
C) हवा चक्की पावर उत्पादन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सीडा की स्थापना कब की गयी?


A) 1985
B) 1987
C) 1988
D) 1989

View Answer