Question :
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Answer : B
चूना पत्थर के भण्डार में देश में उत्तर प्रदेश को कौन सा स्थान प्राप्त है?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Answer : B
Description :
मिर्जापुर जिले के कजराहट एवं रोहतास क्षेत्रों तथा सोनभद्र के कुछ क्षेत्रों में उच्च श्रेणी का चूना-पत्थर बड़ी मात्रा में उपलब्ध है। मिर्जापुर के चुनार व कजराहट तथा सोनभद्र जिले में चुर्क तथा डल्ला सीमेन्ट फैक्ट्रियों के लिए चूना-पत्थर इन्हीं स्थानों से उपलब्ध होता है। चूने-पत्थर के संचित राशि की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में दूसरा स्थान है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
किस जनजाति के लोग जीवितपुत्रिका पर्व को बड़े धूमधाम से मनाते हैं?
A) सहरिया
B) खरवार
C) बैगा
D) थारु
Related Questions - 3
सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
| सूची-। (केन्द्र) | सूची-।। (उद्योग) |
| (A) आंवला | I. पॉली फाइबर |
| (B) मोदी नगर | II. उर्वरक |
| (C) बाराबंकी | III. रबड़ |
| (D) कानपुर | IV. विस्फोटक |
कूट: A B C D
A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I