Question :

कम्बशचन बेस्ड बायोमास पावर प्रोजेक्ट के तहत किस जनपद में 15 मेगावाट का प्लांट स्थापित किया गया है?


A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) मऊ
D) गाजीपुर

Answer : D

Description :


खोई के अलावा अन्य बायोमास का उपयोग के लिए दिसम्बर 2008 में निजी क्षेत्र के कम्बशचन बेस्ड बायोमास पावर प्रोजेक्ट गाजीपुर में 15 मेगावाट का एक प्लांट स्थापित किया गया। यह राईस प्रोसेसिंग प्लांट में स्थापित किया गया है। अतः प्लांट की आवश्यकता की पूर्ति के बाद शेष ऊर्जा उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन को बेच दी जाती है।


Related Questions - 1


कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में 0-6 वर्ष आयु समूह की जनसंख्या कितने प्रतिशत है?


A) 20.55
B) 15.41
C) 13.64
D) 14.69

View Answer

Related Questions - 3


रामभर स्तुप किस जनपद में है?


A) श्रावस्ती
B) वाराणसी
C) कुशीनगर
D) गया

View Answer

Related Questions - 4


कांग्रेस के किस अधिवेशन में जार्ज यूल प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष बने?


A) इलाहाबाद
B) कानपुर
C) मद्रास
D) पूना

View Answer

Related Questions - 5


गुरुतेग बहादुर जी को समर्पित गुरुद्वारा बाग किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) जौनपुर
C) मिर्ज़ापुर
D) उन्नाव

View Answer