Question :

कम्बशचन बेस्ड बायोमास पावर प्रोजेक्ट के तहत किस जनपद में 15 मेगावाट का प्लांट स्थापित किया गया है?


A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) मऊ
D) गाजीपुर

Answer : D

Description :


खोई के अलावा अन्य बायोमास का उपयोग के लिए दिसम्बर 2008 में निजी क्षेत्र के कम्बशचन बेस्ड बायोमास पावर प्रोजेक्ट गाजीपुर में 15 मेगावाट का एक प्लांट स्थापित किया गया। यह राईस प्रोसेसिंग प्लांट में स्थापित किया गया है। अतः प्लांट की आवश्यकता की पूर्ति के बाद शेष ऊर्जा उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन को बेच दी जाती है।


Related Questions - 1


राज्य में लुप्त प्रजातियों का प्रजनन केन्द्र कहाँ है?


A) कानपुर
B) उन्नाव
C) लखनऊ
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


बुंदेलखंड पठार की औसत ऊँचाई कितनी है?


A) 600 मीटर
B) 500 मीटर
C) 800 मीटर
D) 300 मीटर

View Answer

Related Questions - 3


सरयू नरह परियोजना से उत्तर प्रदेश का कौन सा भाग लाभान्वित होता है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) मध्य भाग
D) बुंदेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?

 

A. आलू

B. चावल

C. गन्ना

D. तम्बाकू

 

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) a एवं b
B) b एवं c
C) c एवं d
D) a एवं c

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer