Question :

कम्बशचन बेस्ड बायोमास पावर प्रोजेक्ट के तहत किस जनपद में 15 मेगावाट का प्लांट स्थापित किया गया है?


A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) मऊ
D) गाजीपुर

Answer : D

Description :


खोई के अलावा अन्य बायोमास का उपयोग के लिए दिसम्बर 2008 में निजी क्षेत्र के कम्बशचन बेस्ड बायोमास पावर प्रोजेक्ट गाजीपुर में 15 मेगावाट का एक प्लांट स्थापित किया गया। यह राईस प्रोसेसिंग प्लांट में स्थापित किया गया है। अतः प्लांट की आवश्यकता की पूर्ति के बाद शेष ऊर्जा उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन को बेच दी जाती है।


Related Questions - 1


सुमेलित कर सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) मुंशी इंशा अल्लाखान  I. हठी हम्मीर
 (B) बाबू देवकी नंदन  II. कंकाल
 (C) प्रताप नारायण मिश्र  III. काजर की कोठरी
 (D) जयशंकर प्रसाद  IV. उदयमानचप्ति

 

कूट A B  C D


A) ॥ III I IV
B) IV III I II
C) IV III II I
D) I ॥ III IV

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत प्रारंभ किया गया था।

 

कारण (R) : इस योजना के तहत राज्य में 100 लाख टन चावल का उत्पादन बढ़ाने का उद्देश्य था।

 

नीचे दिये गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-


A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) कथन (A) सही है, कारण (R) गलत है।
D) कथन (A) गलत है, कारण (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 3


रानी लक्ष्मीबाई का जन्म कहाँ हुआ था?


A) झाँसी
B) ग्वालियर
C) कानपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


16 महाजनपदों में से कितने महाजनपद वर्तमान उत्तर प्रदेश वाले भू-भाग में स्थित थे?


A) 5
B) 7
C) 8
D) 6

View Answer

Related Questions - 5


सेंट्रल हिंदू स्कूल (CHS) की स्थापना कब हुई?


A) 1909 ई.
B) 1874 ई.
C) 1905 ई.
D) 1898 ई.

View Answer