नई सौर ऊर्जा नीति के तहत कब तक 500 मेगावाट क्षमता के ग्रिड संयोजित सोलर प्लांट स्थापित करने का उद्देश्य रखा गया है?
A) 2015
B) 2017
C) 2020
D) 2025
Answer : B
Description :
नई सौर ऊर्जा नीति 2013 का उद्देश्य राज्य में स्वच्छ और हरित ऊर्जा के उत्पादन को सौर माध्यम से बढ़ावा देना, सौर ऊर्जा क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा देना, बंजर भूमि का अधिक उपयोग करना तथा 2017 तक कुल 500 मेगावाट क्षमता के ग्रिड संयोजित सोलर प्लांट की स्थापना करना है।
Related Questions - 1
किस स्थान का संबंध मुगल उत्तराधिकार के युद्ध से है?
A) खजुहा
B) इटावा
C) चन्दावर
D) वाराणसी
Related Questions - 2
सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-
सूची-I | सूची-II | ||
(A) | लच्छू महाराज | (1) | ध्रुवपद |
(B) | फैयाज खान | (2) | गजल |
(C) | सिद्धेश्वरी देवी | (3) | कथक |
(D) | तलत महमूद | (4) | ठुमरी |
कुटः
A B C D
A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV
Related Questions - 3
1857 के विद्रोह में किसे पकड़ने हेतु अंग्रेजों ने एक लाख का इनाम रखा?
A) तात्या टोपे
B) चन्द्रशेखर
C) नाना साहब
D) कुंवर सिंह
Related Questions - 4
सरयू नरह परियोजना से उत्तर प्रदेश का कौन सा भाग लाभान्वित होता है?
A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) मध्य भाग
D) बुंदेलखण्ड
Related Questions - 5
जनमानस में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने के लिए कौन सा कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है?
A) विज्ञान लोकप्रियकरण
B) विज्ञान प्रगति
C) विज्ञान रुचि
D) विज्ञान जागरुकता