Question :

अलाउद्दीन ने किया -

i   उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।

ii  सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।

iii  विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।

iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।

v  किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।

 

उत्तर चुनिए -


A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन परिवार के नाम से प्रसिद्ध थे ?


A) सी. वी. रमन पिल्लै
B) सी. एन. मुदालियर
C) ई. वी. रामास्वामी नायकर
D) के. रामकृष्ण पिल्लै

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-से कथन वीर सालिंगम पंथुलू के बारे में सत्य हैं ?

      

i)   ये 19वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में दक्षिण भारत में बहुत प्रमुख सामाजिक सुधारक रहे।

 ii)  उन्होंने आंध्र प्रदेश में राजामुंदरी सामाजिक सुधारपरिषद् की स्थापना की।

iii) इनका मुख्य उद्देश्य औरतों की शिक्षा था।

iv) इनका मुख्य उद्देश्य विधवा पुनर्विवाह था।

 

कूट में से उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii, और iv
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा कूट इनमें से सही मिलान करता हैः

       

 लेखक                      पर्शियन किताबें

I  अब्दुल हम्मीद लाहौरी       A   रक्कत- ई-अलमगीरी

II  मौतमिद् खाँ                B    फतुहात-ए-अलमगीरी

III    इनायत खाँ              C  शाहजहां नामा

IV  औरंगजेब                  D  इकबाल नामा

V  ईश्वर दास                   E  पदशाह नामा

 

कूटः       I          II         III         IV        V 


A) B, E, A, D, C
B) E, D, C, A, B
C) C, B, D, E, A
D) D, A, E, C, B

View Answer

Related Questions - 4


औरंगजेब के शासनकाल का इतिहास सम्राट के विरोध के कारण पूर्णतः गोपनीयता में लिखा गया ? इस ऐतिहासिक कार्य का क्या नाम था ?


A) खाकी खान का मुतखब-उल-लुबाब
B) मिर्जा मुहम्मद काजिम का आलमगीरनामा
C) मुहम्मद साकी का मसीर-ई-आलमगीरी
D) अकील खान राजा का जाफरनामा-ई-आलमगीरी

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा आदिवासी विद्रोह उनके क्षेत्र में ईसाई मिशनरीज कार्यकलापों के विरूद्ध आदिवासियों की प्रतिक्रिया का एक अच्छा उदाहरण है ?


A) चेनचू विद्रोह
B) कोया विद्रोह
C) मुंडा विद्रोह
D) चेर विद्रोह

View Answer