Question :

अलाउद्दीन ने किया -

i   उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।

ii  सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।

iii  विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।

iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।

v  किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।

 

उत्तर चुनिए -


A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


मोहनजोदड़ों की सबसे बड़ी इमारत कौन-सी है ?


A) बड़ा धान्यागार (ग्रेट ग्रेनरी)
B) सभा भवन
C) आयताकार भवन
D) बहुत बड़ी नहाने की जगह (ग्रेट बाथ)

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से किस सही मिलान यह सूची देती हैः

 

सूची-I                                 सची-II

 1 दयान्नद सरस्वती                  I तुलसीदास

 2 रामकृष्ण परमहंस                II मूल शंकर

 3 स्वामी विवेकान्नद                 III गदाधर चट्टोपाध्याय

 4 शिव दयाल साहब                IV  नरेन्दनाथ दत्त

 

कूटः


A) A-III, B-IV, C-I, D-II
B) A-II, B-III, C-IV, D-I
C) A-I, B-II, C-III, D-IV
D) AIV, B-I, C-II, D-III

View Answer

Related Questions - 3


महमूद गवाँ किस बहमनी सुल्तान का ‘वकील’ होने के साथ-साथ ‘वजीर’ भी था ?


A) अलाउद्दीन हुमायूँ
B) ताजुद्दीन फिरोजशाह
C) मुहम्मदशाह II
D) अहमदशाह वली

View Answer

Related Questions - 4


भारत में प्रथम रेलवे लाइन का आरंभ लार्ड डलहौजी के कार्यकाल में किसके बीच में हुआ ?


A) मद्रास और बंबई
B) दिल्ली और कलकत्ता
C) बंबई और थाणे
D) कलकत्ता और आगरा

View Answer

Related Questions - 5


इन चीनी बौद्ध यात्रियों ने भारत आगमन को ऐतिहासिक क्रम में लगाइए - 

 

i   ह्वेन सांग

ii  वैंग ह्वून ट्सी

iii  इत्सिंग

iv फाहियान


A) i, iii, ii और iv
B) iii, ii, iv और i
C) iv, i, ii और iii
D) ii, iv, i और iii

View Answer