Question :

अलाउद्दीन ने किया -

i   उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।

ii  सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।

iii  विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।

iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।

v  किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।

 

उत्तर चुनिए -


A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


तैलप-॥, कल्याणी के चालुक्यों का संस्थापक, जो बाद का चालुक्य या पश्चिमी चालुक्य के नाम से भी जाना जाता था, उसने किस राष्ट्रकूट राजा को हराया ?


A) खोटि्टग
B) कर्क II
C) कृष्ण III
D) अमोघवर्ष III

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-से जोड़े सही मिलान वाले हैं :


A) पाटलीपुत्र - कुषाण
B) पठान - कण्व
C) पुरूषपुर - सतवाहन
D) विदिशा - शुंग

View Answer

Related Questions - 3


इन समितियों की स्थापना का ऐतिहासिक क्रम क्या है ?

 

i)   आर्य समाज

ii)  तत्वबोधिनी सभा

iii) प्रार्थना समाज

iv) रामकृष्ण मिशन

v)  दक्कन शिक्षा समिति

vi) इंडियन नेशनल सोसल कांफ्रेंस


A) iii, iv, ii, i, v और vi
B) ii, v, iv, vi, i और iii
C) v, iv, ii, i, iii और vi
D) ii, iii,i, v, vi और iv

View Answer

Related Questions - 4


संगम के इसमें से कौन से पाँच पुत्र थे ?

 

(i)  हरिद्वार        

(ii)  बुक्का Ι

(iii)  मल्लिकार्जुन   

(iv)  कपंन Ι

(v)  मारप्पा     

(vi)  मुड्डपा

 

उत्तर चुनिएः


A) i, ii, iii, v और vi
B) i, ii, iv, v और vi
C) i, ii, iii, iv और v
D) i, ii, iii, iv और vi

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-से बहमनी सुल्तान ने अपनी राजधानी गुलबर्ग से बीदर स्थानांतरित की ?


A) मुहम्मद शाह I
B) मुहम्मद शाह ॥
C) ताजुद्दीन फिरोजशाह
D) अहमदशाह वली

View Answer