अलाउद्दीन ने किया -
i उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।
ii सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।
iii विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।
iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।
v किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।
उत्तर चुनिए -
A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
इनमें से कौन –से कथन आर्य समाज के बड़े अलगाव के बारे मे सत्य हैः
(i) यह 1892 में शिक्षा पद्धति के अनुसरण के प्रश्न पर हुआ।
(ii) गुरूकुल विभाग ने हिन्दू शिक्षा की पुरानी पद्घति को अपनाने की वकालत की।
(iii) कॉलेज विभाग ने अंगे्जी शिक्षा के विस्तार की वकालत की।
(iv) गुरूकुल विभाग ने लाला लाजपतराय द्वारा एवं कॉलेज विभाग लाला हंसराज द्वारा स्थापित किया।
कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii और iv
D) i, iii और iv
Related Questions - 2
कौन-सा मगध शासक वैशाली की प्रसिद्ध नृत्यांगना आम्रपाली के प्यार में पड़ गया था ?
A) बिंदुसार
B) महापदम्
C) अज्ञातशत्रु
D) शिशुनाग
Related Questions - 3
डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?
i) जैतपुर (उत्तर प्रदेश)
ii) उदयपुर (मध्य प्रदेश)
iii) सतारा (महाराष्ट्र)
iv) बघात (पंजाब)
कूट
A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii
Related Questions - 4
बादामी के चालुक्यों द्वारा मंदिर बनाने की विधि की कौन-सी विधि विकसित की गई थी ?
A) नागर विधि
B) द्रविड़ विधि
C) बेसर विधि
D) गोपुरम विधि
Related Questions - 5
भारत पर फिर से कब्जा करने के लिए हुमायूँ ने किसकों हराया ?
A) इस्लामशाह
B) सिकंदरशाह
C) मुहम्मद आदिलशाह
D) सिकंदरशाह