अलाउद्दीन ने किया -
i उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।
ii सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।
iii विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।
iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।
v किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।
उत्तर चुनिए -
A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
इनमें से कौन से वाक्य सिपाहियों के दुःख के मूल कारण थे ?
i) वेतन और बढ़ोत्तरी में निर्णय
ii) अंग्रेज अफसरों द्वारा सिपाहियों के साथ गलत व्यहार
iii) दूरवर्ती प्रदेशों में लड़ने के दौरान प्रदत्त ‘बट्टे’ को अंग्रेजों द्वारा निरस्त करना
iv) अंग्रेज हुकूमत के आदेशानुसार समुद्रपार जब भी सिपाहियों की जरूरत पड़े, उन्हें भेजना।
v) अंग्रेज सेना के अफसरों द्वारा ईसाई मिशनरीज को बढ़ावा देना।
कूट में से उत्तर दीजिएः
A) i, ii और v
B) i,iii और iv
C) ii, iii, iv और v
D) सभी
Related Questions - 2
कश्मीर का जैनुअल अबिदीन(1420-70) जो अपनी कला और साहित्य की सरंक्षता के लिए प्रसिद्ध था, किस राजवंश से संबंन्धित थाः
A) शाहमीर
B) इलयास शाही
C) फारूकी
D) मुजफ्फर शाही
Related Questions - 3
कौन- कौन से कथन राममोहन राय के बारे में असत्य हैः
(i) ईसाईयत पर उनकी किताब में जीजस के नैतिक और आध्यात्मिक मर्यादा और चमत्कार की बातें हैं।
(ii) उन्होने ईसाई मिशनरियों की निपुणता सें हिन्दू धर्म और वेदांत दर्शन की अज्ञानियों से रक्षा की।
(iii) अपनी ब्रह्म समाज की मीटिंग में उन्होंने ब्रह्मणों के साथ-साथ अन्य जाति के लोगों को भी वेद पढ़ने की अनुमति दी।
(iv) उन्होंने अन्य धार्मिक शिक्षाओं को भी शामिल किया।
A) i और iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) i और iv
Related Questions - 4
इनमें से कौन-से कथन मंगल पांडे के बारे में गलत हैं ?
i) वह बरहमपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री में एक सिपाही था।
ii) मार्च 1857 में इसने अकेले क्रान्ति की और 2 अंग्रेज अफसरों को मार गिराया।
iii) जब उसे स्थिति के निराशाजनक होने का अहसास हुआ, तब उसने आत्महत्या का एक निरर्थक प्रयत्न किया।
iv) अंग्रेजों द्वारा उसे फांसी दी गई।
उत्तर चुनिए :
A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iv
D) i और iii
Related Questions - 5
शम्भाजी एक मुगल महानुभाव द्वारा पकड़े गए और औरंगजेब के आदेशानुसार 1689 में फांसी पर लटकाए गए। वह मुगल महानुभाव कौन थे और शम्भाजी कहाँ पकड़े गए ?
A) शाइस्ता खाँ - पुरंदर
B) दिलेर खाँ - रायगढ़
C) राजा जयसिंह - जिन्जी
D) मुक्करब खाँ - संगमेश्वर