Question :

अलाउद्दीन ने किया -

i   उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।

ii  सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।

iii  विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।

iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।

v  किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।

 

उत्तर चुनिए -


A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


शिवाजी किसके साथ मिलकर कर्नाटक प्रदेश के बाजीपुर के कुछ भागों को अपने अधीन करने गए ?


A) गोलकुंडा के कुतुबशाही के साथ
B) अहमदनगर के निजामशाही के साथ
C) मुगल
D) पेनुकोंडा के अरविडु राजवंश

View Answer

Related Questions - 2


विभिन्न सिंधु स्थलों पर पाए गए कंकालों की मानव शरीर रचना अध्ययन के पश्चात् कौन-सी जाति सिंधु सभ्यता की निर्माता मानी गई है ?

 

i)   अलपाइन

ii)  मैडिटरेनियन

iii) मंगलॉयड

iv) प्रोटो आस्टोलॉयड

v)  सीमाइट

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :


A) i, ii, iii और iv
B) ii, iii, iv और v
C) i, iii, iv और v
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


नानक और कबीर की शिक्षाँए दो बातों को छोड़कर बाकी सभी में समान थीं। वे दो कौन-से पहलू थे ?

 

(i)  हिन्दू मुस्लिम एकता

(ii) भगवान तक पहुँचने की पहली शर्त चरित्र और आचार व्यवहार की शुद्धता पर अधिक बल देना।

(iii) जाति और धर्म की श्रेठता के लिए अदालतीय दंड।

(iv)  पथ पद्रर्शन हेतु एक गुरू की आवश्यकता।

 

कूटः


A) i और ii
B) ii और iv
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 4


इसमें से कौन-सा जोड़ा सही है -


A) संघ - बुद्ध का मठ
B) चैत्य - बुद्ध का आदेश या संगठन
C) स्तूप - एक प्रकार का मकबरा जहाँ बुद्ध के स्मारक चिह्र
D) विहार - एक बौद्ध सभा भवन या मंदिर

View Answer

Related Questions - 5


जामोरिन कौन था ?


A) भारत में पुर्तगालियों का धार्मिक प्रमुख
B) भारत में अरब व्यापारियों का व्यापारिक प्रमुख
C) कोचीन का मुस्लिम शासक
D) कलीकट का हिंदू शासक

View Answer