Question :

अलाउद्दीन ने किया -

i   उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।

ii  सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।

iii  विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।

iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।

v  किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।

 

उत्तर चुनिए -


A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


वह कौन-सा मंत्री था जिसने उत्तराधिकारी की लड़ाई मे अशोक की उसके भाइयों के विरूद सहायता की ?


A) विष्णुगुप्त
B) राधागुप्त
C) पुष्यगुप्त
D) उपगुप्त

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से क्या परमार राजा भोज के बारे में सही नहीं है ?


A) वह परमार वंश का सबसे महान राजा था।
B) उसने धार में भोजशाला महाविद्यालय स्थापित किया था।
C) उन्होने दवा, ज्योतिष, धर्म, व्याकरण, भवन-निर्माण इत्यादि पर दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी थी
D) उनके राज्य में अरब व्यापारी सुलेमान आया था।

View Answer

Related Questions - 3


हमारी सभ्यता के अनुसार कितने संगम हुए हैं और कहां हुए हैं ?


A) पांच कांचीपुरम में
B) चार त्रिचिनापल्ली में
C) दो उरैयूर में
D) तीन मदुरै में

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन आठ दिल्ली सल्तनतों के शासनकाल का साक्षी रहा है  ?

 

i   अलाउद्दीन खिलजी

ii  नसीरूद्दीन खुसरो

iii  अमीर खुसरों

iv गियासुद्दीन तुगलक

 

कूटः


A) i, iii और iv
B) ii और iv
C) केवल iii
D) i, ii v और vi

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से किसने सर्वप्रथम ‘गोत्र’  शब्द को कहा ?


A) ऋग्वेद
B) यजुर्वेद
C) सामवेद
D) अथर्ववेद

View Answer