अलाउद्दीन ने किया -
i उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।
ii सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।
iii विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।
iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।
v किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।
उत्तर चुनिए -
A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
सिंधु सभ्यता निम्नलिखित किस काल से संबंध रखती है ?
A) ऐतिहासिक युग
B) पुराऐतिहासिक युग
C) पराऐतिहासिक युग
D) आधऐतिहासिक युग
Related Questions - 2
आई ͦ सी ͦ एस ͦ परीक्षा एक साथ इग्लैंड और भारत में कब लेनी आरंभ की गई ?
A) 1912
B) 1922
C) 1932
D) 1935
Related Questions - 3
इन राजवंशों को ऐतिहासिक अनक्रम से लगाइएः
i) कण्व
ii) इक्ष्वाकु
iii) सतवाहन
iv) शुंग
उत्तर चुनिएः
A) ii, iii, i और iv
B) iv, i, ii और iii
C) iv, i, iii और ii
D) i, iv,ii और iii
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को दीवानी प्रदान की थी, वह था :
A) फर्रूखसियर
B) शाहआलम प्रथम
C) शाहआलम द्वितीय
D) शुजाउद्दौला
Related Questions - 5
इनमें से कौन-सा मुगल-मकबरा ताजमहल का आदि स्वरूप का है ? यह पहला मकबरा एक बहुत बड़े पार्क से घिरा हुआ बीच में रखा है।
A) दिल्ली का हुमायूँ मकबरा
B) लाहौर का जहांगीर मकबरा
C) आगरा काएत्मा-उद्-दौला का मकबरा
D) फतेहपुर सीकरी में सलीम चिस्ती का मकबरा