अलाउद्दीन ने किया -
i उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।
ii सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।
iii विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।
iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।
v किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।
उत्तर चुनिए -
A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
Related Questions - 2
इनमें से कौन-सा मुगल-मकबरा ताजमहल का आदि स्वरूप का है ? यह पहला मकबरा एक बहुत बड़े पार्क से घिरा हुआ बीच में रखा है।
A) दिल्ली का हुमायूँ मकबरा
B) लाहौर का जहांगीर मकबरा
C) आगरा काएत्मा-उद्-दौला का मकबरा
D) फतेहपुर सीकरी में सलीम चिस्ती का मकबरा
Related Questions - 3
कब और किसने शक युग प्रारंभ किया ?
A) 58 ई. पू. - कडफीस
B) 78 ई. पू. - रूद्रदमन I
C) 58 ई. पू. - विक्रमादित्य
D) 78 ई. पू. - कनिष्क
Related Questions - 4
औरंगजेब के शासनकाल का इतिहास सम्राट के विरोध के कारण पूर्णतः गोपनीयता में लिखा गया ? इस ऐतिहासिक कार्य का क्या नाम था ?
A) खाकी खान का मुतखब-उल-लुबाब
B) मिर्जा मुहम्मद काजिम का आलमगीरनामा
C) मुहम्मद साकी का मसीर-ई-आलमगीरी
D) अकील खान राजा का जाफरनामा-ई-आलमगीरी
Related Questions - 5
नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?
(I) यह 1860 मे लिखा गया।
(II) इसके लेखक पेमचंद थे।
(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।
(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।
कूटः
A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV