Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. गौतम बुद्धनगर  i. अमरोहा
 B. ज्योतिबाफुले नगर  ii. खलीलाबाद
 C. संत कबीरनगर iii. नौगढ़
 D. सिद्धार्थ नगर iv. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) i iii ii iv
B) ii i iv iii
C) iv ii iii i
D) iv i ii iii

Answer : D

Description :


सही सुमेलन इस प्रकार है-

 

जनपद मुख्यालय
गौतमबुद्ध नगर नोएडा
ज्योतिबाफुले नगर अमरोहा
संत कबीरनगर खलीलाबाद
सिद्धार्थ नगर नौगढ़

Related Questions - 1


बक्सर के युद्ध में अवध के किस नवाब ने भाग लिया था?


A) शुजाउद्दौला
B) शाहआलम
C) वाजिद अली शाह
D) सफदरजंग

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है?


A) 9
B) 11
C) 8
D) 20

View Answer

Related Questions - 3


किस जनपद में महात्रिकोण की धार्मिक यात्रा की जाती है?


A) जौनपुर
B) मिर्जापुर
C) रायबरेली
D) प्रतापगढ़

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A)  इलाहाबाद  I. अमौसी
 (B)  लखनऊ  II. बाबतपुर
 (C)  कानपुर  III. बमरौली
 (D)  वाराणसी  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 5


ग्रीष्म ऋतु में उत्तर प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान होता है?


A) 40°C- 45°C
B) 36°C- 45°C
C) 36°C- 39°C
D) 35°C- 50°C

View Answer