Question :

पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म कहाँ हुआ था?


A) इलाहाबाद
B) कानपुर
C) वाराणसी
D) उन्नाव

Answer : A

Description :


भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म इलाहाबाद में 14 नवम्बर, 1889 ई. को हुआ था। वर्ष 1916 ई. में इनका विवाह कमला नेहरू से हुआ तथा 1923 में इन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का महासचिव बनाया गया। जवाहर लाल नेहरू वर्ष 1946 ई. में गठित अंतरिम सरकार में प्रधानमंत्री बनने एवं स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् भारत का प्रथम प्रधानमंत्री बने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 27 मई, 1964 ई. में पद पर रहते हुए ये मृत्यु को प्राप्त हुए।


Related Questions - 1


देश का तीसरा कोच कारखाना कहाँ है?


A) वाराणसी
B) रायबरेली
C) अमेठी
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय  i. आगरा
 B. दयाल बाग शिक्षा संस्थान  ii. बरेली
 C. वल्लभ भाई पटेल कृषि  विश्वविद्यालय  iii. फैजाबाद
 D. पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान  iv. मेरठ

 

कूट: A   B   C  D


A) i iv iii ii
B) iii i iv ii
C) i iii iv ii
D) iii iv i ii

View Answer

Related Questions - 3


कन्या विद्या-धन योजना के अन्तर्गत कन्या छात्रा को निम्न कक्षाओं में से किस एक को पास करने के उपरांत आगे के अध्ययन हेतु 20,000 रु. देना प्रस्तावित है?


A) पांचवीं
B) आठवीं
C) दसवीं
D) बारहवीं

View Answer

Related Questions - 4


देवबंद आंदोलन के प्रणेता थे-

 

(a) मुहम्मद कासिम ननौतवी

(b) रशीद अहमद गंगोही

(c) सर सैय्यद अहमद खाँ

(d) बख्त खाँ


A) केवल d
B) केवल a और c
C) केवल b और c
D) केवल a और b

View Answer

Related Questions - 5


बलिया में समानांतर अस्थायी सरकार की स्थापना कब की गई?


A) 15 अगस्त, 1942
B) 20 अगस्त, 1942
C) 16 अगस्त, 1942
D) 25 अगस्त, 1942

View Answer