Question :

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कितनी सीटें हैं?


A) 90
B) 80
C) 85
D) 75

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं जिसमें से 17 लोकसभा सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित जनजाति के लिए प्रदेश मे कोई सीट आरक्षित नहीं है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में उत्तर प्रदेश मे कितने जिले हैं?


A) 72
B) 73
C) 74
D) 75

View Answer

Related Questions - 3


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसने किया था?


A) मदनमोहन मालवीय
B) महाराजा विभूति नारायण
C) लार्ड हार्डिंग
D) एनी बेसेंट

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य है-

 

(a) रासनृत्य

(b) मयूर नृत्य

(c) चरकुला

(d) झूलानृत्य

 

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

कूट-


A) a, b, c
B) b, c
C) a, c, d
D) सभी

View Answer

Related Questions - 5


कौन सा स्थल विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल नहीं है?


A) आगरा का किला
B) ताजमहल
C) फतेहपुर सिकरी
D) अकबर का मकबरा

View Answer