Question :

राजकीय जैन संग्रहालय कहाँ है?


A) मथुरा
B) आगरा
C) वाराणसी
D) कौशाम्बी

Answer : A

Description :


राजकीय जैन संग्रहालय मथुरा में है। जैन मूर्तिकला के सबसे बड़े केन्द्र की खुदाई से प्राप्त कलाकृतियों को संग्रहित करने के लिए 2003 में इस संग्रहालय की स्थापना की गई। यहाँ की कलाकृतियों को 3 भागों में विभक्त किया गया। 1. तीर्थकर मूर्तियाँ 2. शासन देवताओं की मूर्तियाँ 3. आयागपट्ट। इस संग्रहालय की वीथिकाओं में प्रथम तीर्थंकर ऋषभनाथ, 22 वें तीर्थंकर नेमिनाथ, तेइसवें तीर्थंकर पार्श्वनाथ एवं चौबीसवें तीर्थंकर महावीर स्वामी की मूर्तियां प्रदर्शित हैं।


Related Questions - 1


बेगम समरू ने एक अति प्रसिद्ध चर्च निर्माण करवाया था?


A) माउंटआबू
B) सरधना
C) कानपुर
D) नैनीताल

View Answer

Related Questions - 2


चंदौली पहले किस जनपद का भाग था?


A) वाराणसी
B) गाजीपुर
C) मिर्जापुर
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में चीनी मिट्टी उद्योग के लिए कौन सा जनपद प्रसिद्ध है?


A) मेरठ
B) बुलंदशहर
C) अलीगढ़
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 4


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

View Answer