Question :

राजकीय जैन संग्रहालय कहाँ है?


A) मथुरा
B) आगरा
C) वाराणसी
D) कौशाम्बी

Answer : A

Description :


राजकीय जैन संग्रहालय मथुरा में है। जैन मूर्तिकला के सबसे बड़े केन्द्र की खुदाई से प्राप्त कलाकृतियों को संग्रहित करने के लिए 2003 में इस संग्रहालय की स्थापना की गई। यहाँ की कलाकृतियों को 3 भागों में विभक्त किया गया। 1. तीर्थकर मूर्तियाँ 2. शासन देवताओं की मूर्तियाँ 3. आयागपट्ट। इस संग्रहालय की वीथिकाओं में प्रथम तीर्थंकर ऋषभनाथ, 22 वें तीर्थंकर नेमिनाथ, तेइसवें तीर्थंकर पार्श्वनाथ एवं चौबीसवें तीर्थंकर महावीर स्वामी की मूर्तियां प्रदर्शित हैं।


Related Questions - 1


'मेघदूत' श्रृंखला किसने चित्रित को?


A) असित कुमार हल्दार
B) जगन्नाथ मुरलीधर अहिवाशी
C) हरिहर लाल मेढ़
D) रणवीर सिंह विष्ट

View Answer

Related Questions - 2


राज्य सरकार द्वारा सरयू नहर परियोजना कब से निर्माणधीन है?


A) 1977-78
B) 1980-81
C) 1997-98
D) 2004-05

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A)  इलाहाबाद  I. अमौसी
 (B)  लखनऊ  II. बाबतपुर
 (C)  कानपुर  III. बमरौली
 (D)  वाराणसी  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के विभिन्न चीनी मिलों में कितने मेगावाट तक अतिरिक्त विद्युत सृतित की जा सकती है?


A) 1000 मेगावाट
B) 1200 मेगावाट
C) 1500 मेगावाट
D) 1700 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 5


आगरा के लाल किले का निर्माण किसने करवाया?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer