Question :

जवाहर लाल नेहरू को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कब बनाया गया?


A) 1928
B) 1929
C) 1930
D) 1931

Answer : B

Description :


1923 ई. में जवाहर लाल को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का महासचिव बनाया गया था। 1927 ई. में उन्होंने रूस की यात्रा की थी, जिससे उनके समाजवादी विचारों में दृढ़ता आयी। 1929 ई. में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में उन्हें कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया 1923 ई. में जवाहर लाल को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का महासचिव बनाया गया था। 1946 ई. में उन्होंने भारत की अंतरिम सरकार का गठन किया एवं प्रधानमंत्री बने।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A)  इलाहाबाद  I. अमौसी
 (B)  लखनऊ  II. बाबतपुर
 (C)  कानपुर  III. बमरौली
 (D)  वाराणसी  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 2


किसके काल से ठुमरी को लोकप्रियता मिलनी प्रारंभ हो गई?


A) इब्राहिम शाह शर्की
B) आसफउद्दौला
C) वाजिद अलीशाह
D) सफदरजंग

View Answer

Related Questions - 3


कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के संदर्भ में बनों का उच्चतम प्रतिशत मिलता है?


A) अरुणाचल प्रदेश में
B) नागालैंड में
C) त्रिपुरा में
D) मिजोरम में

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में नगरीय स्वायत्त शासन कब से प्रारंभ हुआ?


A) 1915
B) 1916
C) 1917
D) 1918

View Answer

Related Questions - 5


जेजाकभुक्ति का कौन सा राजा 1203 में ऐबक से पराजित हो गया था?


A) पुष्यमित्र शुंग
B) परम र्दिदेव
C) धर्मपाल
D) गोपाल

View Answer