Question :

पंडित मोतीलाल नेहरू का जन्म कब हुआ था?


A) 1861
B) 1862
C) 1863
D) 1864

Answer : A

Description :


पंडित मोतीलाल नेहरू का जन्म 1861 ई. में हुआ था। उन्होंने शिक्षा प्राप्ति के उपरांत इलाहाबाद में वकालत प्रारंभ की जिसमें वे पूर्ण सफल हुए। 1919 ई. में उन्हें कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था। असहयोग आंदोलन के अंतर्गत उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। साइमन कमीशन का विरोध करने के पश्चात् उन्होंने नेहरू रिपोर्ट तैयार की जिसे आधुनिक संविधान के ब्लू प्रिण्ट के रूप में स्वीकार किया जाता है।


Related Questions - 1


स्वतंत्रता से पूर्व उत्तर प्रदेश में कितने विश्वविद्यालय थे?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 2


बीरबल का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) कालपी
B) मेरठ
C) बागपत
D) बुलंदशहर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के सदस्यों की संख्य कितनी है?


A) 100
B) 105
C) 103
D) 108

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer