Question :

लाल बहादुर शास्त्री भारत के प्रधानमंत्री कब बने?


A) 1963
B) 1964
C) 1965
D) 1966

Answer : B

Description :


लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर, 1904 ई. को मुगलसराय में हुआ था। 1951 ई. में लाल बहादुर शास्त्री कांग्रेस के महामंत्री बने थे, उसके उपरांत उन्होंने अनेक पदों पर कार्य किया। पंडित जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु (1964) के पश्चात् वे भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री बने थे। 1965 ई. के भारत-पाक युद्ध में विजय श्री प्राप्त करने का श्रेय उन्हें प्राप्त है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 3


किस जनपद में महात्रिकोण की धार्मिक यात्रा की जाती है?


A) जौनपुर
B) मिर्जापुर
C) रायबरेली
D) प्रतापगढ़

View Answer

Related Questions - 4


'यामा' व स्मृति की रेखाएँ किसकी कृति है?


A) अज्ञेय
B) रामचन्द्र शुक्ल
C) हजारी प्रसाद
D) महादेवी वर्मा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का पहला महिला उद्यमी पार्क कहाँ है?


A) लखनऊ
B) दिल्ली
C) कानपुर
D) ग्रेटर नोएडा

View Answer