बीरबल का जन्म किस जनपद में हुआ था?
A) कालपी
B) मेरठ
C) बागपत
D) बुलंदशहर
Answer : A
Description :
बीरबल का जन्म जालौन के कालपी नामक स्थान पर 1528 ई. में एक ब्राह्नाण परिवार में हुआ था। इनका मूल नाम महेश दास था। ये प्रारंभ से ही तीक्ष्ण बुद्धि के व हास्य प्रिय व्यक्ति थे। ये अकबर के नवरत्नों में से एक थे तथा दीन-ए-इलाही स्वीकार करने वाले प्रथम व्यक्ति थे। अकबर ने इन्हें ‘कविराज' की उपाधि दी थी। 1586 ई. में युसुफजाइयों के विरुद्ध अभियान में ये मारे गए थे।
Related Questions - 1
डा. विद्या निवास मिश्र का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?
A) आजमगढ़
B) बलिया
C) मऊ
D) गोरखपुर
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?
(A) उत्तर पश्चिमी प्रांत | (I) 1950 |
(B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत | (II) 1937 |
(C) संयुक्त प्रांत | (III) 1877 |
(D) उत्तर प्रदेश | (IV) 1836 |
कूट : A B C D
A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पावर प्रदान करे। यह ग्रीन पावर क्या है?
A) खोई पर आधारित पावर का सह उत्पादन
B) यमुना जल पर आधारित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर
C) इवाचक्की पावर उत्पादन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
Related Questions - 5
गंगा कार्य योजना में कौन सा शहर सम्मिलित नहीं है?
A) फर्रुखाबाद
B) फतेहगढ़
C) मिर्जापुर
D) गोरखपुर