Question :

बीरबल का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) कालपी
B) मेरठ
C) बागपत
D) बुलंदशहर

Answer : A

Description :


बीरबल का जन्म जालौन के कालपी नामक स्थान पर 1528 ई. में एक ब्राह्नाण परिवार में हुआ था। इनका मूल नाम महेश दास था। ये प्रारंभ से ही तीक्ष्ण बुद्धि के व हास्य प्रिय व्यक्ति थे। ये अकबर के नवरत्नों में से एक थे तथा दीन-ए-इलाही स्वीकार करने वाले प्रथम व्यक्ति थे। अकबर ने इन्हें ‘कविराज' की उपाधि दी थी। 1586 ई. में युसुफजाइयों के विरुद्ध अभियान में ये मारे गए थे।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला गंगा के किनारे स्थित नहीं है?


A) मुजफ्फरनगर
B) अलीगढ़
C) एटा
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(संस्थान)

सूची-।।

(स्थल)

 A. नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट  ।. लखनऊ
 B. सेंट्रल मैंगो रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।. बरेली
 C. इंडियन वैजीटेबल रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।।. कानपुर
 D. इंडियन वैटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट  IV. वाराणसी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, III, I
C) III, I, IV, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 3


बक्सर का युद्ध किस संधि से समाप्त हुआ था?


A) इलाहाबाद की संधि
B) बक्सर की संधि
C) बंगाल की संधि
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


चेदि महाजनपद उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित था?


A) इलाहाबाद
B) बाँदा
C) बदायूँ
D) बलरामपुर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर वैदिक कालीन किस मृदभांड के साक्ष्य सम्पूर्ण उत्तर-प्रदेश से प्राप्त हुए हैं?


A) लाल मृदभांड
B) काला मृदभांड
C) चित्रित धूसर मृदभांड
D) उपर्युक्त सभी

View Answer