Question :
A) कालपी
B) मेरठ
C) बागपत
D) बुलंदशहर
Answer : A
बीरबल का जन्म किस जनपद में हुआ था?
A) कालपी
B) मेरठ
C) बागपत
D) बुलंदशहर
Answer : A
Description :
बीरबल का जन्म जालौन के कालपी नामक स्थान पर 1528 ई. में एक ब्राह्नाण परिवार में हुआ था। इनका मूल नाम महेश दास था। ये प्रारंभ से ही तीक्ष्ण बुद्धि के व हास्य प्रिय व्यक्ति थे। ये अकबर के नवरत्नों में से एक थे तथा दीन-ए-इलाही स्वीकार करने वाले प्रथम व्यक्ति थे। अकबर ने इन्हें ‘कविराज' की उपाधि दी थी। 1586 ई. में युसुफजाइयों के विरुद्ध अभियान में ये मारे गए थे।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश का प्रथम लोकायुक्त कौन था?
A) विश्वम्भर दयाल
B) एम.पी.शाह
C) ए.बी हेगड़े
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
वित्तीय वर्ष 2010-11 में भारत के कुल सकल घरेलू उत्पाद में अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश का योगदान था?
A) सर्वाधिक
B) द्वितीय सर्वाधिक
C) तृतीय सर्वाधिक
D) चतुर्थ सर्वाधिक
Related Questions - 3
नाथ सम्प्रदाय का सिद्धपीठ गोला-गोकर्ण नाथ किस जनपद में है?
A) गोरखपुर
B) गोंडा
C) लखीमपुर खीरी
D) कुशीनगर
Related Questions - 4
बारा ताप विद्युत गृह किसके द्वारा स्थापित किया जा रहा है?
A) जे.पी. समूह
B) रिलांयस
C) टाटापावर
D) विड़ला समूह
Related Questions - 5
सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?
सूची-। | सूची-।। |
(A) चौ. चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा | I. सहारनपुर |
(B) भीमराव अम्बेडकर हवाई अड्डा | II. वाराणसी |
(C) लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा | III. लखनऊ |
(D) सरसवा हवाई अड्डा | IV. मेरठ |
कूट: A B C D
A) IV, III, I, II
B) III, IV, II, I
C) I, II, IV, III
D) III, IV, I, II