Question :
A) कालपी
B) मेरठ
C) बागपत
D) बुलंदशहर
Answer : A
बीरबल का जन्म किस जनपद में हुआ था?
A) कालपी
B) मेरठ
C) बागपत
D) बुलंदशहर
Answer : A
Description :
बीरबल का जन्म जालौन के कालपी नामक स्थान पर 1528 ई. में एक ब्राह्नाण परिवार में हुआ था। इनका मूल नाम महेश दास था। ये प्रारंभ से ही तीक्ष्ण बुद्धि के व हास्य प्रिय व्यक्ति थे। ये अकबर के नवरत्नों में से एक थे तथा दीन-ए-इलाही स्वीकार करने वाले प्रथम व्यक्ति थे। अकबर ने इन्हें ‘कविराज' की उपाधि दी थी। 1586 ई. में युसुफजाइयों के विरुद्ध अभियान में ये मारे गए थे।
Related Questions - 1
फैजाबाद में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
A) अहमदुल्लाह
B) बेगम हजरत महल
C) लियाकत अली
D) खान बहादुर
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश के बारे में क्या असत्य है?
A) उत्तर प्रदेश सर्वाधिक जनसंख्या वाला एवं धीमा विकास करने वाला राज्य है।
B) उत्तर प्रदेश और देश की प्रति व्यक्ति आय के बीच अंतर बढ़ रहा है।
C) उत्तर प्रदेश में कुल बोए गए क्षेत्र में लगभग 28% असिंचित क्षेत्र है।
D) उत्तर प्रदेश की साक्षरता में देश की तुलना में तीव्र वृद्धि हुई।
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर भारत के 22 क्रांतिक प्रदूषित क्षेत्रों में शामिल है?
A) फिरोजाबाद
B) कानपुर
C) नोएडा
D) सिंगरौली
Related Questions - 4
Related Questions - 5
कपिलवस्तु वर्तमान उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित था?
A) गोंडा
B) गोरखपुर
C) गौतमबुद्ध नगर
D) सिद्धार्थ नगर