बीरबल का जन्म किस जनपद में हुआ था?
A) कालपी
B) मेरठ
C) बागपत
D) बुलंदशहर
Answer : A
Description :
बीरबल का जन्म जालौन के कालपी नामक स्थान पर 1528 ई. में एक ब्राह्नाण परिवार में हुआ था। इनका मूल नाम महेश दास था। ये प्रारंभ से ही तीक्ष्ण बुद्धि के व हास्य प्रिय व्यक्ति थे। ये अकबर के नवरत्नों में से एक थे तथा दीन-ए-इलाही स्वीकार करने वाले प्रथम व्यक्ति थे। अकबर ने इन्हें ‘कविराज' की उपाधि दी थी। 1586 ई. में युसुफजाइयों के विरुद्ध अभियान में ये मारे गए थे।
Related Questions - 1
महोबा का सूर्य मंदिर किस वंस के शासकों द्वारा बनाया गया था?
A) पल्लव
B) चंदेल
C) राष्ट्रकूट
D) गुप्त
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश के किस आर्थिक क्षेत्र में साक्षरता प्रतिशत सर्वाधिक है?
A) पूर्वी
B) पश्चिमी
C) मध्य
D) बुंदेलखण्ड
Related Questions - 3
जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?
(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d) नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है
सही उत्तर का चयन करें-
कूटः
A) a व b
B) a व c
C) b व d
D) c व d
Related Questions - 4
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे?
A) एम.बी.शाह
B) एम.ए.खान
C) नारायण दत्त तिवारी
D) कमलकांत वर्मा
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश का पहला ग्राम वन किस जनपद में है?
A) मिर्जापुर
B) पीलीभीत
C) महोबा
D) सोनभद्र