Question :

अति लोकप्रिय धार्मिक पत्रिका 'कल्याण प्रकाशित होती है?


A) मथुरा से
B) ऋषिकेश से
C) गोरखपुर से
D) वाराणसी से

Answer : C

Description :


प्रसिद्ध धार्मिक पत्रिका कल्याण का प्रकाशन वर्ष 1927 में गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा प्रारंभ किया गया था। हनुमान प्रसाद पोद्दार पत्रिका के संस्थापक और आजीवन संपादक रहे थे।


Related Questions - 1


निम्नलिखित अभयारण्यों में से कौन उल्लिखित संरक्षित प्रजातियों से सुमेलित नहीं है?


A) जिम कॉर्बोट-बाघ
B) घाना-शेर
C) काजीरंगा-गैंडा
D) पेरियार-हाथी

View Answer

Related Questions - 2


कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में ग्रामीण क्षेत्र की औसत साक्षरता दर है?


A) 63.29
B) 66.79
C) 65.46
D) 68.75

View Answer

Related Questions - 4


संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश में जो प्रथम संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ?


A) संगीत नाटक अकादमी
B) ललित कला अकादमी
C) भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
D) भारतेंदु नाट्य अकादमी

View Answer

Related Questions - 5


कौन सा लोकनृत्य आध्यात्मिका को प्रदर्शित करता है?


A) नटवरी
B) धीवर
C) छपेली
D) शैरा

View Answer