Question :

नई औद्योगिक निवेश नीति का लक्ष्य कितना % औद्योगिक विकास प्राप्त करना है?


A) 10%
B) 10.5%
C) 11.2%
D) 12.2%

Answer : C

Description :


नई अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति को सितम्बर 2012 में स्वीकृत किया गया। इस नीति के तहत 11.2% वार्षिक की औद्योगिक विकास दर प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिला साक्षरता है?  


A) 24.37 प्रतिशत
B) 42.98 प्रतिशत
C) 57.02 प्रतिशत
D) 56.36 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


कानपुर में 1857 के विद्रोह का दमन किसने किया था?


A) कर्नल नील
B) कैम्पबेल
C) बिसेंट आयर
D) हडसन

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में राज्य खनिज निगम की स्थापना कब की गयी?


A) 1974
B) 1975
C) 1978
D) 1980

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जौ उत्पादक जिला है?


A) सोनभद्र
B) खीरी
C) बहराइच
D) फिरोजाबाद

View Answer