Question :

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्वतंत्रता प्राप्ति तक इलाहाबाद में कितने अधिवेशन हुए?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 6

Answer : B

Description :


स्वतंत्रता प्राप्ति तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इलाहाबाद में 3 अधिवेशन सन् 1888, 1892 तथा 1910 में हुए जिसकी अध्यक्षता क्रमशः जार्ज यूले (प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष), व्योमेश चन्द्र बनर्जी तथा विलियम बेडरवर्न ने की।


Related Questions - 1


सबसे कम अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन सा है?


A) बागपत
B) बरेली
C) आजमगढ़
D) मऊ

View Answer

Related Questions - 2


छतरापुर पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में हैं?


A) मेरठ
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?


A) प्रो. अमर्त्य सेन
B) महात्मा गांधी
C) पंडित मालवीय
D) काशी नरेश

View Answer

Related Questions - 4


गंगा नदी राज्य के किस जिले से बिहार में प्रवेस करती है?


A) चन्दौली
B) बलिया
C) सोनभ्रद
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 5


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

View Answer