Question :

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्वतंत्रता प्राप्ति तक इलाहाबाद में कितने अधिवेशन हुए?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 6

Answer : B

Description :


स्वतंत्रता प्राप्ति तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इलाहाबाद में 3 अधिवेशन सन् 1888, 1892 तथा 1910 में हुए जिसकी अध्यक्षता क्रमशः जार्ज यूले (प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष), व्योमेश चन्द्र बनर्जी तथा विलियम बेडरवर्न ने की।


Related Questions - 1


किस मुगल बादशाह के काल में चित्रकला अपने चरमोत्कर्ष पर थी?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा अर्जित राजस्व का कितना प्रतिशत विकास कार्यो में लगाया जाता है?


A) 100%
B) 99%
C) 80%
D) 75%

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का प्रथम लोकायुक्त कौन था?


A) विश्वम्भर दयाल
B) एम.पी.शाह
C) ए.बी हेगड़े
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किन मुगल बादशाहों का मकबरा उत्तर प्रदेश में स्थित है?


A) बाबर
B) अकबर
C) शाहजहाँ
D) 1 और 3

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) शाहजी का मंदिर  (I) जौनपुर
 (B) हुलासखेड़ा  (II) वृंदावन
 (C) राजघाट  (III) लखनऊ
 (D) लाल दरवाजा  (IV) वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, III, II, IV
B) II, III, IV, I
C) III, I, IV, II
D) IV, II, III, I

View Answer