Question :

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्वतंत्रता प्राप्ति तक इलाहाबाद में कितने अधिवेशन हुए?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 6

Answer : B

Description :


स्वतंत्रता प्राप्ति तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इलाहाबाद में 3 अधिवेशन सन् 1888, 1892 तथा 1910 में हुए जिसकी अध्यक्षता क्रमशः जार्ज यूले (प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष), व्योमेश चन्द्र बनर्जी तथा विलियम बेडरवर्न ने की।


Related Questions - 1


सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल आलमगीरपुर कहाँ स्थित है?


A) इटावा
B) अलीगढ़
C) मेरठ
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 2


गंगा नदी उत्तर प्रदेश के किस जनपद से राज्य में प्रवेस करती है?


A) मुरादाबाद
B) कन्नौज
C) बिजनौर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


किस पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य राज्य में मानव संसाधन का विकास करना था?


A) 6वीं
B) 7वीं
C) 8वीं
D) 9वीं

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान में लखनऊ में निम्न में से कौन-कौन से हैं?

 

1. जल संस्थान

2. नगर निगम

3. विकास प्राधिकरण

4. जिला नगरीय


A) 1 एवं 2 केवल
B) 1, 2 एवं 3 केवल
C) 2, 3 एवं 4 केवल
D) सभी चारों

View Answer

Related Questions - 5


प्रेमचन्द पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?


A) उर्दू अकादमी
B) हिन्दी संस्थान
C) संस्कृत संस्थान
D) भाषा प्रशिक्षण केन्द्र

View Answer