Question :

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्वतंत्रता प्राप्ति तक इलाहाबाद में कितने अधिवेशन हुए?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 6

Answer : B

Description :


स्वतंत्रता प्राप्ति तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इलाहाबाद में 3 अधिवेशन सन् 1888, 1892 तथा 1910 में हुए जिसकी अध्यक्षता क्रमशः जार्ज यूले (प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष), व्योमेश चन्द्र बनर्जी तथा विलियम बेडरवर्न ने की।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में कितने इन लैण्ड कंटेनर डिपो है?


A) 5
B) 7
C) 9
D) 10

View Answer

Related Questions - 2


1857 की क्रांति का प्रारंभ कहाँ से हुआ था?


A) बैरकपुर
B) मेरठ
C) दिल्ली
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


1573 से 1588 तक मुगल साम्राज्य की राजधानी थी?


A) फतेहपुर सीकरी
B) दिल्ली
C) आगरा
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में मनोरंजन कर का कितना प्रतिशत भाग सिनेमा हॉल से प्राप्त होता है?


A) 50%
B) 55%
C) 40%
D) 49%

View Answer