Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) शाहजी का मंदिर  (I) जौनपुर
 (B) हुलासखेड़ा  (II) वृंदावन
 (C) राजघाट  (III) लखनऊ
 (D) लाल दरवाजा  (IV) वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, III, II, IV
B) II, III, IV, I
C) III, I, IV, II
D) IV, II, III, I

Answer : B

Description :


शाहजी का मंदिर वृंदावन में है। हुलासखेड़ा लखनऊ जनपद में है, यहाँ से कुषाणकाल से गुप्त काल तक के भौतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं। राजघाट वाराणसी नगर का उपभाग है जहाँ से उत्तरी काले मृदभांड संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। लाल दरवाजा जौनपुर में है जो शर्की स्थापत्य का एक बेहतर नमूना है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किस जनपद को भारतीय मूर्तिकला की जन्मस्थली माना जाता है?


A) मथुरा
B) आगरा
C) मिर्जापुर
D) रेणुकूट

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2001-2011 की अवधि में, उत्तर प्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर रही है?


A) 20.46%
B) 20.09%
C) 22.19%
D) 18.69%

View Answer

Related Questions - 3


सहारनपुर घराने के संस्थापक कौन थे?


A) मोहम्मद जमा
B) बंदे अली खाँ
C) बहराम खाँ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


जनसंख्या 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है?


A) आजमगढ़
B) देवरिया
C) जौनपुर
D) प्रतापगढ़

View Answer

Related Questions - 5


पंडित मोतीलाल नेहरू का जन्म कब हुआ था?


A) 1861
B) 1862
C) 1863
D) 1864

View Answer