Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) शाहजी का मंदिर  (I) जौनपुर
 (B) हुलासखेड़ा  (II) वृंदावन
 (C) राजघाट  (III) लखनऊ
 (D) लाल दरवाजा  (IV) वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, III, II, IV
B) II, III, IV, I
C) III, I, IV, II
D) IV, II, III, I

Answer : B

Description :


शाहजी का मंदिर वृंदावन में है। हुलासखेड़ा लखनऊ जनपद में है, यहाँ से कुषाणकाल से गुप्त काल तक के भौतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं। राजघाट वाराणसी नगर का उपभाग है जहाँ से उत्तरी काले मृदभांड संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। लाल दरवाजा जौनपुर में है जो शर्की स्थापत्य का एक बेहतर नमूना है।


Related Questions - 1


मूंगफली के उत्पादन के प्रोत्साहन की योजना कब से प्रारम्भ की गई-


A) 2012-13
B) 2013-14
C) 2014-15
D) 2010-11

View Answer

Related Questions - 2


हर्षचरित व कादम्बरी की रचना किसने की?


A) अमीर खुसरो
B) बाणभट्ट
C) हर्षवर्धन
D) फैजी

View Answer

Related Questions - 3


हाइटेक टाउनशिप नीति कब से प्रारंभ की गयी थी?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का गठन कब किया गया?


A) 1970
B) 1971
C) 1972
D) 1975

View Answer

Related Questions - 5


श्वेताम्बर जैनियों का मूल केन्द्र था?


A) कन्नौज
B) मथुरा
C) वाराणसी
D) मेरठ

View Answer