Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) शाहजी का मंदिर  (I) जौनपुर
 (B) हुलासखेड़ा  (II) वृंदावन
 (C) राजघाट  (III) लखनऊ
 (D) लाल दरवाजा  (IV) वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, III, II, IV
B) II, III, IV, I
C) III, I, IV, II
D) IV, II, III, I

Answer : B

Description :


शाहजी का मंदिर वृंदावन में है। हुलासखेड़ा लखनऊ जनपद में है, यहाँ से कुषाणकाल से गुप्त काल तक के भौतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं। राजघाट वाराणसी नगर का उपभाग है जहाँ से उत्तरी काले मृदभांड संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। लाल दरवाजा जौनपुर में है जो शर्की स्थापत्य का एक बेहतर नमूना है।


Related Questions - 1


किस स्थल से उत्तरी काली ओपदार मृदभांड संस्कृति से लेकर गुप्तकाल तक के साक्ष्य मिले हैं?


A) आलमगीरपुर
B) कन्नौज
C) अयोध्या
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 2


पंडित मोतीलाल नेहरू ने नेहरू रिपोर्ट कब तैयार की?


A) 1925
B) 1926
C) 1927
D) 1928

View Answer

Related Questions - 3


नियोजन एटलस प्रतिवर्ष कौन तैयार करता है?


A) मानचित्र विभाग
B) क्षेत्रीय नियोजन प्रभाग
C) योजना आयोग
D) वित्त आयोग

View Answer

Related Questions - 4


लखनऊ का प्राचीन नाम क्या था?


A) लक्ष्मणपुरी
B) लखनपुरी
C) लखनबाग
D) हजरतगंज

View Answer

Related Questions - 5


ऊटारी बाँध परियोजना किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) जालौन
C) ललितपुर
D) झाँसी

View Answer