Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) शाहजी का मंदिर  (I) जौनपुर
 (B) हुलासखेड़ा  (II) वृंदावन
 (C) राजघाट  (III) लखनऊ
 (D) लाल दरवाजा  (IV) वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, III, II, IV
B) II, III, IV, I
C) III, I, IV, II
D) IV, II, III, I

Answer : B

Description :


शाहजी का मंदिर वृंदावन में है। हुलासखेड़ा लखनऊ जनपद में है, यहाँ से कुषाणकाल से गुप्त काल तक के भौतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं। राजघाट वाराणसी नगर का उपभाग है जहाँ से उत्तरी काले मृदभांड संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। लाल दरवाजा जौनपुर में है जो शर्की स्थापत्य का एक बेहतर नमूना है।


Related Questions - 1


पर्यटन विकास व प्रचार-प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश में कितने परिपथों को चिह्नित किया गया है?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश विधान सभा में कितने सदस्य हो सकते हैं?


A) 404
B) 403
C) 402
D) 400

View Answer

Related Questions - 3


फर्रुखाबाद जाना जाता है?


A) कालीन की बुनाई के लिए
B) काँच की वस्तुओं के लिए
C) इत्र निर्माण के लिए
D) हाथ की छपाई के लिए

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

View Answer

Related Questions - 5


किन जनपदों के दुग्ध संघों को ISO: 9000 प्रदान किया जा चुका है?


A) मेरठ
B) नोएडा
C) दोनों को
D) किसी को नहीं

View Answer