Question :

सम्पूर्ण साक्षरता अभियान में किस आयु वर्ग को शामिल किया गया है?


A) 20-40 वर्ष
B) 15-40 वर्ष
C) 18-60 वर्ष
D) 15-35 वर्ष

Answer : D

Description :


सम्पूर्ण साक्षरता अभियान 15 से 35 वर्ष की आयु के निरक्षरों के लिए जिला साक्षरता समिति के माध्यम से सभी जनपदों में संचालित किया जा रहा है।


Related Questions - 1


सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

View Answer

Related Questions - 2


राम-बरात उत्सव का आयोजन किस जनपद में होता है?


A) फैजाबाद
B) मथुरा
C) आगरा
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 3


'आगरा एजूकेशनल गजट' का प्रकाशन कब किया गया?


A) 1868
B) 1869
C) 1870
D) 1871

View Answer

Related Questions - 4


किस प्रकार के अपरदन को किसान की मौत कहा जाता है?


A) वायु अपरदन
B) जलीय अपरदन
C) परत अपरदन
D) 1 और 2 दोनों

View Answer

Related Questions - 5


कानपुर में 1857 के विद्रोह का दमन किसने किया था?


A) कर्नल नील
B) कैम्पबेल
C) बिसेंट आयर
D) हडसन

View Answer