निम्न में से मध्य प्रदेश का कौन-सा राजनेता संविधान सभा का सदस्य था?
A) रविशंकर शुक्ला
B) द्वारिका प्रसाद मिश्रा
C) अर्जुनसिंह
D) प्रकाश चन्द्र सेठी
Answer : B
Description :
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता द्वारका प्रसाद मिश्र मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी, राजनयिक और अच्छे कवि भी थे। कवि के रुप में उन्होंने महाकाव्य ‘कृषनायर’ की रचना की थी।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश सरकार ने प्रत्येक गणतंत्र दिवस पर कौन-सा पर्व मनाने का निर्णय लिया है?
A) गणतंत्र पर्व
B) भारत पर्व
C) मध्यप्रदेश पर्व
D) स्वाभिमान पर्व
Related Questions - 2
निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-
कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।
कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का ‘जलियाँवाला बाग काण्ड’ कौन-सा नरसंहार कहलाता है?
A) पादुका नरसंहार
B) बैतूल नरसंहार
C) सिवनी नरसंहार
D) रतलाम हत्याकांड
Related Questions - 4
जनपद पंचायत में पार्डो की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या कितनी होती है?
A) 10 से 20
B) 10 से 25
C) 10 से 35
D) 10 से 45
Related Questions - 5
किस रेलगाड़ी को आई.एस.ओ 9001 गुणवत्ता प्रमाणीकरण मिला है?
A) भोपाल एक्सप्रेस
B) मालवा एक्सप्रेस
C) बीना एक्सप्रेस
D) अमरकंटक एक्सप्रेस