Question :
A) केन
B) सैलाना
C) ओरछा
D) गंगऊ
Answer : B
निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभयारण्य कौन-सा है?
A) केन
B) सैलाना
C) ओरछा
D) गंगऊ
Answer : B
Description :
उपर्युक्त में से मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभयारण्य सैलाना (रतलाम) है। जिसका क्षेत्रफल मात्र 12.96 वर्ग किमी. है। जबकि केन का 45 वर्ग किमी. और ओरछा का क्षेत्रफल 44.91 वर्ग किमी. है। गंगऊ (पन्ना) का क्षेत्रफल 68.14 वर्ग किमी. है।
Related Questions - 1
बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है?
A) गंगा
B) नर्मदा
C) गोदावरी
D) यमुना
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर निम्नलिखित कौन-सा पुरस्कार प्रदान नहीं किया जाता?
A) वीरसिंह देव पुरस्कार
B) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार
C) गजानन माधव मुक्तिबोध पुरस्कार
D) रामचन्द्र शुक्ल पुरस्कार
Related Questions - 4
किसकी अध्यक्षता में गठित आयोग की अनुशंसा पर राजस्थान के कुछ क्षेत्र मध्यप्रदेश में मिलाए गए थे?
A) अलधू आयोग
B) मोहन धर आयोग
C) कालिया आयोग
D) फजल अली आयोग
Related Questions - 5
संगमरमर की चट्टानों के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है?
A) उज्जैन
B) इन्दौर
C) जबलपुर
D) मांडू