Question :

निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभयारण्य कौन-सा है?


A) केन
B) सैलाना
C) ओरछा
D) गंगऊ

Answer : B

Description :


उपर्युक्त में से मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभयारण्य सैलाना (रतलाम) है। जिसका क्षेत्रफल मात्र 12.96 वर्ग किमी. है। जबकि केन का 45 वर्ग किमी. और ओरछा का क्षेत्रफल 44.91 वर्ग किमी. है। गंगऊ (पन्ना) का क्षेत्रफल 68.14 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


‘मध्यप्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम' की स्थापना कब की गई थी?


A) 21 मार्च, 1969
B) 30 जनवरी, 1970
C) 12 फरवरी, 1971
D) 12 जून, 1972

View Answer

Related Questions - 2


सबसे अधिक आरक्षित वन किस वन-वृत्त में आते हैं?


A) रायसेन
B) खण्डवा
C) राजगढ़
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत अत्याचार से पीड़ित व्यक्ति और उसके गवाहों के लिए तत्काल राशि उपलब्ध कौन कराएगा?


A) उप अधीक्षक
B) अधीक्षक
C) जिला मजिस्ट्रेट
D) जाँच अधिकारी

View Answer

Related Questions - 4


देश की प्रथम साइबर ट्रेजरी कहँ स्थापित की गई है?


A) मध्यप्रदेश
B) उत्तरप्रदेश
C) तमिलनाडु
D) गोवा

View Answer

Related Questions - 5


परमार वंश के नरेश मुंज का शासन कहाँ था?


A) उज्जैन
B) धार
C) त्रिपुरी
D) नागदा

View Answer