Question :

निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभयारण्य कौन-सा है?


A) केन
B) सैलाना
C) ओरछा
D) गंगऊ

Answer : B

Description :


उपर्युक्त में से मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभयारण्य सैलाना (रतलाम) है। जिसका क्षेत्रफल मात्र 12.96 वर्ग किमी. है। जबकि केन का 45 वर्ग किमी. और ओरछा का क्षेत्रफल 44.91 वर्ग किमी. है। गंगऊ (पन्ना) का क्षेत्रफल 68.14 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


1 नवम्बर, 2005 को मध्यप्रदेश ने अपनी स्थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश किया इसके उपलक्ष्य में स्वर्ण जयन्ती वर्ष का एक प्रतीक चिह्र जारी किया गया है। इससे संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) इसमें पचास के अंक में पाँच का अंक पारम्परिक हिन्दी अंक में दर्शाया गया है, जो प्रदेस की परम्पराओं से वर्तमान का जोड़ने का प्रतीक है
B) शून्य के अंक को सूर्य के रुप में दर्शाया गया है जिसके अन्दर मध्यप्रदेश का मानचित्र प्रदर्शित किया गया है
C) शून्य के चारों ओर पचास किरणों को बनाया गया है जो प्रदेश के विकास के 50 वर्षों को रेखांकित करती है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का किस खनिज के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान है?


A) हीरा
B) पायरोफिलाइट
C) ताँबा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


सिंचाई क्षमता का पूर्ण उपयोग करने हेतु मध्यप्रदेश में आयाकट विभाग का गठन कब किया गया?


A) 1970
B) 1980
C) 1990
D) 2000

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में शिशु लिंगानुपात (0-6 आयुसमूह) कितना है?


A) 892
B) 900
C) 907
D) 918

View Answer

Related Questions - 5


भरहुत स्तूप कहाँ पर अवस्थित है?


A) छतरपुर
B) सीधी
C) सतना
D) विदिशा

View Answer