Question :

निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभयारण्य कौन-सा है?


A) केन
B) सैलाना
C) ओरछा
D) गंगऊ

Answer : B

Description :


उपर्युक्त में से मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभयारण्य सैलाना (रतलाम) है। जिसका क्षेत्रफल मात्र 12.96 वर्ग किमी. है। जबकि केन का 45 वर्ग किमी. और ओरछा का क्षेत्रफल 44.91 वर्ग किमी. है। गंगऊ (पन्ना) का क्षेत्रफल 68.14 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की ग्राम स्वाराज की इस नई व्यवस्था में ग्राम पंचायत की सभा को प्रतिनिधि इकाई माना गया है। इनमें प्रत्येक ग्राम में एक ग्राम सभा होती है।


A) चार
B) छः
C) सात
D) आठ

View Answer

Related Questions - 2


विदिशा किस नदी के तट पर स्थित है?


A) बेतवा
B) क्षिप्रा
C) नर्मदा
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 3


ताप्ती का उद्गम एवं अवसान स्थल-


A) अमरकंटक, अरब सागर
B) बैतूल जिले में मुलताई, के पास, खंभात की खाड़ी
C) इन्दौर जिले में महू के पास, बंगाल की खाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का कौन-सा औद्योगिक केन्द्र भारत का डेट्राइट कहलाता है?


A) बगसपुर
B) प्रतापपुरा
C) बडेरा
D) पीथमपुर

View Answer

Related Questions - 5


किसकी अध्यक्षता में गठित आयोग की अनुशंसा पर राजस्थान के कुछ क्षेत्र मध्यप्रदेश में मिलाए गए थे?


A) अलधू आयोग
B) मोहन धर आयोग
C) कालिया आयोग
D) फजल अली आयोग

View Answer