Question :

निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभयारण्य कौन-सा है?


A) केन
B) सैलाना
C) ओरछा
D) गंगऊ

Answer : B

Description :


उपर्युक्त में से मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभयारण्य सैलाना (रतलाम) है। जिसका क्षेत्रफल मात्र 12.96 वर्ग किमी. है। जबकि केन का 45 वर्ग किमी. और ओरछा का क्षेत्रफल 44.91 वर्ग किमी. है। गंगऊ (पन्ना) का क्षेत्रफल 68.14 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


किस रेलगाड़ी को आई.एस.ओ 9001 गुणवत्ता प्रमाणीकरण मिला है?


A) भोपाल एक्सप्रेस
B) मालवा एक्सप्रेस
C) बीना एक्सप्रेस
D) अमरकंटक एक्सप्रेस

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का वह एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है जहाँ पर ब्रेडरी प्रजाति का बारहसिंगा पाया जाता है?


A) सतपुड़ा
B) बाँधवगढ़
C) कान्हा-किसली
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए:

 

उद्योग स्थान
 A. डीजल इंजन कारखाना  1. जबलपुर
 B. कील एवं तार कारखाना  2. देवास
 C. जिलेटिन बनाने का कारखाना  3. इन्दौर
 D. इन्सुलिटिन बनाने का कारखाना  4. विदिशा

 

कूट :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 2 4 3 1
C) 4 1 2 3
D) 1 3 4 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में हवाई अड्डा निम्न में से कहाँ है?


A) जबलपुर
B) सीधी
C) विदिशा
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ‘जिला सरकार’ के अधिकार किसको दिए गए हैं?


A) जिला पंचायत
B) जिला योजना समिति
C) नगरपालिका निगम
D) जिला कलेक्टर

View Answer