Question :

किस समास में दोनों पद प्रधान होते हैं ?


A) बहुव्रीहि समास
B) तत्पुरुष समास
C) द्वन्द् समास
D) द्विगु समास

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) सामाजिक जीवन में

(य) क्रोध की जरुरत बराबर पड़ती है

(र) मनुष्य दुसरों के द्वारा पहुँचाए जाने वाले बहुत से

(ल) यदि क्रोध न हो तो

(व) कष्टों की चिर निवृति का

(6) उपाय ही न कर सके।


A) य ल र व
B) र य ल व
C) ल र व य
D) व य र ल

View Answer

Related Questions - 2


काला अक्षर भैंस बराबर का अर्थ है -


A) छिद्रान्वेषी होना
B) समदर्शी होना
C) अनपढ़ होना
D) अदूरदर्शी होना

View Answer

Related Questions - 3


कुन्द इन्दु सन देह, उमा रमन वरुण अमन में कौन-सा अलंकार है ?


A) श्लेष
B) उपमा
C) अनुप्रास
D) रुपक

View Answer

Related Questions - 4


‘ब्रजबुली’ नाम से जानी जाती है -


A) पंजाबी
B) मराठी
C) गुजराती
D) पुरानी बांग्ला

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

अम्बुज-अम्बुधि


A) बादल-कमल
B) समुद्र-बादल
C) कमल-समुद्र
D) भ्रमर-मकरन्द

View Answer