Question :
A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश के राजाओं ने
D) राजा भोज ने
Answer : C
खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?
A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश के राजाओं ने
D) राजा भोज ने
Answer : C
Description :
छतरपुर जिले में स्थित विश्वविख्यात् खजुराहो के भव्य मंदिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने 950-1050 ई. के मध्य कराया था। यहाँ मन्दिर दूर-दूर तक फैले हैं। इनकी संख्या 85 थी। लेकिन वर्तमान में केवल 25 मन्दिर शेष हैं जो तत्कालीन शिल्पियों के अद्वितीय कला –कौशल को प्रदर्शित कर रहे हैं। ये मन्दिर तीन समूहों पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी में विभक्त हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के महालेखाकार का कार्यालय कहाँ स्थित है?
A) सागर
B) गुना
C) ग्वालियर
D) टीकमगढ़
Related Questions - 2
भोपाल गैस त्रासदी की जाँच के लिए कौन-सा आयोग गठित हुआ?
A) डी. के. गुप्ता आयोग
B) भूरेलाल आयोग
C) एन. के. सिंह आयोग
D) वी. एस. सेन आयोग
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में दीनदयाल चलित अस्पताल योजना कब प्रारंभ की गई?
A) 1 मई, 2005
B) 29 मई, 2006
C) 1 अप्रैल, 2007
D) 25 अप्रैल, 2008
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में रावण की पूजा कहाँ की जाती है?
A) सागर जिले का ढाना गाँव
B) शाजापुर जिले का भारखेड़ी गाँव
C) जबलपुर जिले का सीहोरा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं