Question :

खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?


A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश के राजाओं ने
D) राजा भोज ने

Answer : C

Description :


छतरपुर जिले में स्थित विश्वविख्यात् खजुराहो के भव्य मंदिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने 950-1050 ई. के मध्य कराया था। यहाँ मन्दिर दूर-दूर तक फैले हैं। इनकी संख्या 85 थी। लेकिन वर्तमान में केवल 25 मन्दिर शेष हैं जो तत्कालीन शिल्पियों के अद्वितीय कला –कौशल को प्रदर्शित कर रहे हैं। ये मन्दिर तीन समूहों पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी में विभक्त हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में गेरु मिट्टी का सबसे अधि क उत्पादन किस जिले में होता है?


A) उज्जैन
B) सतना
C) इन्दौर
D) खरगौन

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ऊर्जा विकास निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1963
B) 1977
C) 1982
D) 1986

View Answer

Related Questions - 3


न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध ___________ के संबंध में किया गया है।


A) अनुसूचित जाति के सदस्य
B) अनुसूचित जनजाति के सदस्य
C) किसी भी समुदाय के सदस्य
D) उपर्युक्त मे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय संस्थान, भोपाल की स्थापना कब की गई?


A) 16 जनवरी, 1991 को
B) 16 जनवरी, 1992 को
C) 17 मार्च, 1993 को
D) 17 जून, 1994 को

View Answer

Related Questions - 5


असत्य युग्म का चयन करें :

 

खनिज   :   प्रमुख उत्पादक जिला/स्थान


A) बैराइट : टीकमगढ़
B) एण्डेलुसाइट : चांदनार
C) फ्लोराइट : छिंदवाड़ा
D) पाइरीलाइट : शिवपुरी

View Answer