Question :

खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?


A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश के राजाओं ने
D) राजा भोज ने

Answer : C

Description :


छतरपुर जिले में स्थित विश्वविख्यात् खजुराहो के भव्य मंदिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने 950-1050 ई. के मध्य कराया था। यहाँ मन्दिर दूर-दूर तक फैले हैं। इनकी संख्या 85 थी। लेकिन वर्तमान में केवल 25 मन्दिर शेष हैं जो तत्कालीन शिल्पियों के अद्वितीय कला –कौशल को प्रदर्शित कर रहे हैं। ये मन्दिर तीन समूहों पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी में विभक्त हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में अम्बेडकर स्मृति पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?


A) मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन
B) मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी
C) मध्यप्रदेश विधान सभा
D) मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस गाँव को प्रथम निर्मल ग्राम घोषित किया गया है?


A) चन्दौसी
B) अमहरा
C) सीतापुरा
D) बरौची

View Answer

Related Questions - 3


जब फूलनदेवी ने आत्मसमर्पण किया, तब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?


A) मोतीलाल वोरा
B) दिग्विजय सिंह
C) श्यामचरण शुल्क
D) अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ग्रामीण सचिवालय व्यवस्था कब लागू की गई?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer