Question :

खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?


A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश के राजाओं ने
D) राजा भोज ने

Answer : C

Description :


छतरपुर जिले में स्थित विश्वविख्यात् खजुराहो के भव्य मंदिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने 950-1050 ई. के मध्य कराया था। यहाँ मन्दिर दूर-दूर तक फैले हैं। इनकी संख्या 85 थी। लेकिन वर्तमान में केवल 25 मन्दिर शेष हैं जो तत्कालीन शिल्पियों के अद्वितीय कला –कौशल को प्रदर्शित कर रहे हैं। ये मन्दिर तीन समूहों पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी में विभक्त हैं।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश राज्य में रेलमार्ग प्रशासनिक दृष्टि से किस रेलवे जोन के अन्तर्गत नहीं आते हैं?


A) मध्य रेलवे
B) पश्चिमी रेलवे
C) दक्षिणी-पूर्वी रेलवे
D) उत्तरी रेलवे

View Answer

Related Questions - 2


वह नदी जिस पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान तथा मध्यप्रदेश के लिए उपयोग में लाया जाता है, कौन है?


A) बरगी
B) नर्मदा
C) सुक्ता
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-

 

 A. श्रीहरिकोटा  1. भोपाल
 B. साँची स्तूप  2. रायसेन
 C. गुजरी महल  3. ग्वालियर
 D. ताज-उल-मस्जिद  4. 1 4 2 3

 

 

(a)(b)(c)(d)


A) 1 4 2 3
B) 1 2 3 4
C) 1 3 2 4
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश राज्य विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित स्थान कितने हैं?   


A) 33
B) 35
C) 36
D) 37

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का नामकरण किसने किया?


A) पट्टाभि सितारमैया
B) पण्डित जवाहरलाल नेहरु
C) पण्डित रविशंकर शुक्ल
D) कुंजीलाल दुबे

View Answer