खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?
A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश के राजाओं ने
D) राजा भोज ने
Answer : C
Description :
छतरपुर जिले में स्थित विश्वविख्यात् खजुराहो के भव्य मंदिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने 950-1050 ई. के मध्य कराया था। यहाँ मन्दिर दूर-दूर तक फैले हैं। इनकी संख्या 85 थी। लेकिन वर्तमान में केवल 25 मन्दिर शेष हैं जो तत्कालीन शिल्पियों के अद्वितीय कला –कौशल को प्रदर्शित कर रहे हैं। ये मन्दिर तीन समूहों पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी में विभक्त हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में सीसा का उत्पादन कहाँ से होता है?
A) जबलपुर
B) होशंगाबाद
C) दतिया
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में निम्न में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति पाई जाती है?
A) संथाल
B) लुशाई
C) माडिया
D) अनगामी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के निम्न शिक्षण संस्थानों को उनके स्तापना स्थान से मिलान कीजिए-
(अ) महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय (1) महू
(ब) राष्ट्रीय विधि संस्थान (2) जबलपुर
(स) महर्षि महेश योगी (3) भोपाल
(द) डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर (4) चित्रकूट
राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान
संस्थान (5) ग्वालियर
सही कूट को चुनिए- अ ब स द
A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 5 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 4
कालिदास के किस ग्रंथ में अमरकंटक के सौन्दर्य का चित्रण किया गया है?
A) कुमारसंभवम्
B) शाकुन्तलम्
C) मेघदूतम्
D) ऋतुसंहार