खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?
A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश के राजाओं ने
D) राजा भोज ने
Answer : C
Description :
छतरपुर जिले में स्थित विश्वविख्यात् खजुराहो के भव्य मंदिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने 950-1050 ई. के मध्य कराया था। यहाँ मन्दिर दूर-दूर तक फैले हैं। इनकी संख्या 85 थी। लेकिन वर्तमान में केवल 25 मन्दिर शेष हैं जो तत्कालीन शिल्पियों के अद्वितीय कला –कौशल को प्रदर्शित कर रहे हैं। ये मन्दिर तीन समूहों पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी में विभक्त हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के अंतर्गत की नियुक्ति कौन करता है?
A) प्रधानमंत्री
B) राष्ट्रपति
C) उपराष्ट्रपति
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले जिलों का सही क्रम बताइये?
A) भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर, मुरैना
B) इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, भिण्ड
C) जबलपुर, इन्दौर, भोपाल, भिण्ड, मुरैना
D) भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, भिण्ड
Related Questions - 4
निम्न में से किस योजना को दस लाख कुंओं की योजना के नाम से भी जाना जाता है?
A) वसुंधरा योजना
B) जीवनधारा
C) मधुबन योजना
D) जल जीवन योजना
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित पुरस्कारों को उनके स्थापना वर्ष से मिलान कीजिए-
(अ) जवाहरलाल नेहरु पुरस्कार (1) 1996
(ब) शरद जोशी सम्मान (2) 1992
(स) कुमार गंधर्व सम्मान (3) 1993
(द) किशोर कुमार सम्मान (4) 1980
(5) 1991
अ ब स द
A) 3 5 2 1
B) 4 3 1 2
C) 1 2 3 4
D) 1 4 2 3