Question :

खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?


A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश के राजाओं ने
D) राजा भोज ने

Answer : C

Description :


छतरपुर जिले में स्थित विश्वविख्यात् खजुराहो के भव्य मंदिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने 950-1050 ई. के मध्य कराया था। यहाँ मन्दिर दूर-दूर तक फैले हैं। इनकी संख्या 85 थी। लेकिन वर्तमान में केवल 25 मन्दिर शेष हैं जो तत्कालीन शिल्पियों के अद्वितीय कला –कौशल को प्रदर्शित कर रहे हैं। ये मन्दिर तीन समूहों पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी में विभक्त हैं।


Related Questions - 1


अलीराजपुर जिले में कितनी सहसीलें हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का राज्य पक्षी है-


A) मोर
B) नीलकण्ठ
C) दूधराज
D) बटेर

View Answer

Related Questions - 3


‘बैगा’ जनजाति के संबंध में कौन-सा एक असत्य है?


A) बैगा एक आदिम जनजाति है
B) बैगा गुदना प्रिय होते हैं
C) शिकार बैगाओं का प्रिय शौक है
D) बैगा जनजाति में ‘ओझा’ को हेय दृष्टि से देखा जाता है।

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के प्रमुख हॉकी खिलाड़ी हैं-


A) सैयद जलालुद्दीन
B) लक्ष्मण शंकर, रुप सिंह
C) असलम शेर खाँ, समीर दाद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कीट लगने से किस वृक्ष के बड़ी संख्या में पेड़ काटे गये थे?


A) सागौन
B) युकेलिप्ट्स
C) साल
D) खैर

View Answer