Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती थी?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन कर छत्तीसगढ़ नामक अलग राज्य बनाया गया। उस विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश की सीमा 7 राज्यों गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश तथा महाराष्ट्र को स्पर्श करती थी, लेकिन विभाजन के बाद अब 5 राज्यों को स्पर्श करती है।


Related Questions - 1


प्रदेश में शुरू की गई 'नवजीवन योजना' किससे संबंधित है?


A) गाँव छोड़कर शहर जाने वाले ग्रामीणों से
B) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों से
C) प्रदेश के अत्यधिक निर्धन व्यक्तियों से
D) वेश्यावृत्ति एवं अन्य निम्नस्तरीय व्यवसायों में लिप्त महिलाओं के उत्थान से

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

विश्वविद्यालय स्थान
 (1) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय  (अ) जबलपुर
 (2) इंदिरा गाँधी कला संगीत विश्वविद्यालय  (ब) रीवा
 (3) महार्षि वैदिक विश्वविद्यालय  (स) खैरागढ़
 (4) राजाभोज मुक्त विश्वविद्यालय  (द) सतना

 

कोड :  1  2  3  4


A) स अ ब द
B) अ स ब द
C) अ स द ब
D) ब स अ द

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?


A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में वर्ष 2010-11 को किस वर्ष के रूप में मनाया गया था?


A) वन वर्ष
B) बाँस वर्ष
C) वन्यजीव वर्ष
D) खाद्य सुरक्षा वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


भैंसादेही का प्राचीन शिवमंदिर किस जिले में है?


A) माण्डू
B) चंदेरी
C) बैतूल
D) रायसेन

View Answer