Question :

अकबर के साथ युद्ध करने वाली दुर्गावती __________ की रानी थी।


A) मंडला
B) मांडू
C) असीरगढ़
D) रामगढ़

Answer : A

Description :


रानी दुर्गावती दलपत शाह की पत्नी थीं जो अपने पति के स्वर्गवास के बाद अपने नाबालिग पुत्र की संरक्षिका बनीं। उन्हीं के शासनकाल में मुगल सूबेदार आसफ खाँ ने गढ़ मंडल पर आक्रमण किया। रानी दुर्गावती ने आक्रमणकारी का सामना किया लेकिन अन्ततः आत्महत्या कर वीरगति को प्राप्त हुईं।


Related Questions - 1


केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए मिट्टी का बाँध कहाँ बनाया जायेगा?


A) छतरपुर
B) पश्चिम निमाड़
C) पूर्वी निमाड़
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


धार में कालका देवी का मंदिर किसने बनवाया?


A) चन्देलों ने
B) गुप्तों ने
C) परमारों ने
D) बुन्देलों ने

View Answer

Related Questions - 3


सास-बहू का मंदिर निम्न में कहाँ निर्मित किया गया है?


A) भोपाल में
B) ग्वालियर में
C) जबलपुर में
D) पन्ना में

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है?


A) गंगा
B) नर्मदा
C) गोदावरी
D) यमुना

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः

 

नृत्य - जनजाति


A) बिलमा – गोंड एवं बैगा
B) थापटी – कोल एवं भील
C) बायर – कँवर एवं गोंड
D) सैला – गोंड एवं वैगा

View Answer