Question :
A) मंडला
B) मांडू
C) असीरगढ़
D) रामगढ़
Answer : A
अकबर के साथ युद्ध करने वाली दुर्गावती __________ की रानी थी।
A) मंडला
B) मांडू
C) असीरगढ़
D) रामगढ़
Answer : A
Description :
रानी दुर्गावती दलपत शाह की पत्नी थीं जो अपने पति के स्वर्गवास के बाद अपने नाबालिग पुत्र की संरक्षिका बनीं। उन्हीं के शासनकाल में मुगल सूबेदार आसफ खाँ ने गढ़ मंडल पर आक्रमण किया। रानी दुर्गावती ने आक्रमणकारी का सामना किया लेकिन अन्ततः आत्महत्या कर वीरगति को प्राप्त हुईं।
Related Questions - 1
असत्य कथन का चयन करें :
A) मध्यप्रदेश में लगभग 30 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, जिनमें से 25 का उत्पदन प्रदेश में किया जा रहा है
B) मध्यप्रदेश में पेट्रोलियम की उपलब्धता नहीं है
C) प्रदेश में हीरे का अधिकांश उत्खनन नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा कराया जाता है
D) मैंगनीज के उत्पादन में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है
Related Questions - 2
किस दुर्ग का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने कराया?
A) मंदसौर
B) नरवर
C) मण्डला
D) गिन्नौरगढ़
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में सिविल सेवकों का सर्वोच्च कौन होता है?
A) आयुक्त
B) कनेक्टर
C) मुख्य सचिव
D) इंस्पेक्टर जनरल (पुलिस)
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों के विकास प्रक्रिया में विद्यालयों को भागीदार बनाने के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरु की गई है ?
A) शंखनाद योजना
B) मध्याह्र भोजन योजना
C) अभिनव योजना
D) पढ़ो एवं बढ़ो योजना
Related Questions - 5
नर्मदा नदी अपने उद्गम स्रोत-
A) अमरंकटक से निकलती है
B) पचमढ़ी से निकलती है
C) भेड़ाघाट से निकलती है
D) चित्रकूट से निकलती है