Question :

निम्न में से कौन सा संस्कृत कवि मध्यप्रदेश का नहीं था?


A) कल्हण
B) भवभूति
C) बाणभट्ट
D) कालिदास

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की 'सैतविन' योजना किस उद्देश्य से शुरू की गई है?


A) अल्प बचत को प्रोत्साहित करने के लिए
B) सफाई कामगारों की मुक्ति, पुनर्वास एवं रुचि के व्यवसाय में प्रशिक्षण देने के लए
C) विभिन्न स्थानों पर गुमटियों का निर्माण कराकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए
D) भूमिहीन श्रमिक परिवारों की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय सुरक्षा एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए

View Answer

Related Questions - 2


'जीवनधारा' योजना का सम्बन्ध निम्न में किससे है?


A) कुओं से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) नदी सिंचाई परियोजनाओं से

View Answer

Related Questions - 3


स्लेट पेन्सिल कहाँ बनती है?


A) मन्दसौर में
B) नीमच में
C) अमलाई में
D) उमरिया में

View Answer

Related Questions - 4


देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?


A) 29.9 प्रतिशत
B) 36.7 प्रतिशत
C) 42.0 प्रतिशत
D) 44.9 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के नाम और इनसे संबंधित रेलमार्ग का नाम नीचे दिया गया है?

 

सभी कूटों का उपयोग कर उचित विकल्प का चयन करेः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) नोहटा 1. झाँसी-मानिकपुर रेलमार्ग
(ब) चित्रकूट 2. झांसी-इटारसी रेलमार्ग
(स) साँची 3. दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग
(द) विदिशा 4. बीना-कटनी रेलमार्ग

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 2 3 4 1
D) 4 2 1 3

View Answer