Question :

रॉक फॉस्फेट मुख्यतः उपलब्ध है-


A) इंदौर
B) सागर
C) अम्बिकापुर
D) झाबुआ

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


विख्यात् संगीतकार भूपेन हजारिका को मध्यप्रदेश शासन द्वारा निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?


A) लता मंगेशकर पुरस्कार
B) तानसेन सम्मान
C) कालिदास सम्मान
D) किशोर कुमार सम्मान

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की तिलहन फसलें हैं:


A) सूर्यमुखी
B) सरसों
C) अलसी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का कौन सा शहर सिन्धु-गंगा के मैदानों में है?


A) ग्वालियर
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार ने निःशक्तजनों के लिए कौन-सा पुरस्कार स्थापित किया है?


A) महर्षि दधीचि पुरस्कार
B) महर्षि अत्री पुरस्कार
C) महर्षि विश्वामित्र पुरस्कार
D) महर्षि वेद व्यास पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 5


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer