निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) इन्दौर
(b) डिंडोरी
(c) होशंगाबाद
(d) मण्डला
कूटः
A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-
कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।
कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है
Related Questions - 2
बाबर के आक्रमण के समय निम्नलिखित किस किले में आठ सौ राजपूत महिलाओं ने जौहर कर प्राणोत्सर्ग किया था?
A) चंदेरी का किला
B) गिन्नौरगड़ का किला
C) रायसेन का दुर्ग
D) ओरछा दुर्ग
Related Questions - 3
जहाँगीर ने कहाँ शरण ली थी ?
A) ओरछा का दुर्ग
B) ग्वालियर का दुर्ग
C) धार का किला
D) नरवर का किला
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों में सबसे अधिक कौन-सा जानवर पाया जाता है?
A) नीलगाय
B) हिरण
C) बाघ
D) चीतल
Related Questions - 5
खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले कौनसे परिवार के राजा थे?
A) चंदेल
B) रौहेल्ला
C) गुप्त
D) मौर्य