Question :
A) किसी अपराध के दोषसिद्धि अभियुक्त की सम्पत्ति का समपहरण
B) पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना
C) ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र से हटाना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।
D) ऐसे व्यक्ति का माप और फोटोग्राफ लेना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।
Answer : B
निम्नलिखित शक्तियों में से कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गयी है?
A) किसी अपराध के दोषसिद्धि अभियुक्त की सम्पत्ति का समपहरण
B) पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना
C) ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र से हटाना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।
D) ऐसे व्यक्ति का माप और फोटोग्राफ लेना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।
Answer : B
Description :
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन विशेष न्यायालय की शक्ति किसी अपराध के दोषसिद्धि अभियुक्त की सम्पत्ति का समपहरण, पीड़ित को जल्द न्याय दिलाया जा सके, ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र जाने की संभावना हो, आदि।
Related Questions - 1
वस्त्र उद्योग में मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?
A) प्रथम
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Related Questions - 2
ताम्रपाषाणयुगीन स्थल कयथा निम्नलिखित किस नदी के किनारे स्थित है?
A) चम्बल
B) काली सिंध
C) नर्मदा
D) क्षिप्रा
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छाटिए:
A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की कौन-सी रानी झाँसी की रानी की तरह ही विख्यात् है?
A) रानी दुर्गावती
B) कमला बाईं
C) रानी अवन्ति बाई
D) रानी अहिल्या बाई
Related Questions - 5
बीना कटनी रेलमार्ग पर दमोह से 21 किमी. दूर बोहटा की प्रसिद्धि का कारण है-
A) 12वीं शताब्दी में यह स्थान चन्देल राजाओं की राजधानी था
B) यह स्थान प्राचीन शिव मन्दिर के लिए जाना जाता है
C) नोहटा जैन मन्दिरों के अवशेषों के लिए विख्यात् है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं