निम्नलिखित शक्तियों में से कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गयी है?
A) किसी अपराध के दोषसिद्धि अभियुक्त की सम्पत्ति का समपहरण
B) पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना
C) ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र से हटाना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।
D) ऐसे व्यक्ति का माप और फोटोग्राफ लेना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।
Answer : B
Description :
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन विशेष न्यायालय की शक्ति किसी अपराध के दोषसिद्धि अभियुक्त की सम्पत्ति का समपहरण, पीड़ित को जल्द न्याय दिलाया जा सके, ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र जाने की संभावना हो, आदि।
Related Questions - 1
असत्य युग्म का चयन करें :
परियोजना का नाम - अवस्थिति
A) बावनथड़ी - कुड़वा ग्राम
B) अपर बेनगंगा - भीमगढ़ ग्राम
C) थांवर - झुलपुर ग्राम
D) पेंच - बिजौरा ग्राम
Related Questions - 2
निम्न में असंगत है-
अधिनियम वर्ष
(A) मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम - 1993
(B) मध्यप्रदेश ग्राम न्यायालय अधिनियम - 2000
(C) मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता - 1959
(D) 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम - 1992
A) a
B) b
C) c
D) d
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के किस स्थान पर ‘खेलगाँव’ स्थापित करने की घोषणा की है?
A) सतगढ़ी
B) पचमढ़ी
C) मोहद
D) अंगोर
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में राज्य सचिवालय कहाँ स्थित है?
A) वल्लभ भवन में
B) सतपुड़ा में
C) विंध्याचल में
D) भारत भवन में
Related Questions - 5
मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?
A) विमला शर्मा
B) विजयाराजे सिंधिया
C) निर्मला यादव
D) उमा भारती