Question :

मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा पुरस्कार 35 वर्ष तक के युवाओं को प्रदान किया जाता है?


A) तरुणा कुमार भादुड़ी
B) कुमार गंधर्व
C) महाराणा प्रताप
D) केशव पुरस्कार

Answer : A

Description :


तरुण कुमार भादुड़ी पुरस्कार 35 वर्ष तक की उम्र के दो युवा पत्रकारों को प्रतिवर्ष दिया जाता है, जबकि कुमार गंधर्व सम्मान शास्त्रीय संगीत के युवा कलाकारों को दिया जाता है। महाराणा प्रताप शौर्य पुरस्कार साहसिक कार्य के लिए दिया जाता है।


Related Questions - 1


सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला /स्थान
 A. अमरकण्टक  1. सोहागपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गांधी  3. बीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. जबलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश से प्राप्त एरण अभिलेख किस गुप्त शासक के समय का है?


A) स्कन्द गुप्त
B) रामगुप्त
C) भानु गुप्त
D) समुद्रगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र में पाई जाने वाली मिट्टी कौन-सी है?


A) काली मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) लाल मिट्टी
D) लैटेराइट मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर सूखा बन्दरगाह स्थापित किया जायेगा?


A) सुखलिया
B) माँगलिया
C) रतलाम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer