Question :

वर्ष 2009-10 राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान किसे प्रदान किया गया?


A) कविता कृष्णमूर्ति
B) अनुराधा पौडवाल
C) ह्रदयनाथ मंगेशकर
D) नितिन मुकेश

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार का राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान 2009-10 प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल को दिये जाने की घोषणा की गई है। सम्मान राशि 2 लाख रुपये है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री तब तक पद पर बना रहता है, जब तक उसे प्राप्त होता है-


A) राज्यविधान सभा का बहुमत
B) संबंधित राजनीतिक दल के अध्यक्ष का समर्थन
C) राज्य के राज्यपाल का विश्वास
D) ग्राम पंचायत के प्रमुखों का समर्थन

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के खेल संस्थानों के संबंध में असत्य कथन को छाँटिए-


A) मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना 1946 में हुई
B) मध्यप्रदेश खेल संचालनालय की स्थापना 1975 में हुई
C) मध्यप्रदेश टेबल-टेनिस एसोसिएशन की स्थापना 1957 में हुई
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

View Answer

Related Questions - 3


जगण श्याम थे-


A) लोक चित्रकार
B) लोक नर्तक
C) लोक गायक
D) वादक

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए-     

 

क्षेत्र  स्थान
 (अ) बुन्देलखण्ड प्रदेश  1. नौगाँव
 (ब) चम्बल उप आर्द्र प्रदेश  2. ग्वालियर
 (स) बघेलखण्ड पठारी प्रदेश  3. शहडोल
 (द) मालवा का पठारी प्रदेश  4. उज्जैन

 

कूट  :  अ  ब  स  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 1, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के लोकगीतों से सम्बन्धित असत्य जोड़ी चुनिएः

 

लोकगीत      क्षेत्र


A) नागपंथी गीत - मालवा
B) संत सिंगाजी भजन - निमाड़
C) देवारी गायन - बुंदेलखण्ड
D) बिरहा गायन - बघेलखण्ड

View Answer