Question :

वर्ष 2009-10 राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान किसे प्रदान किया गया?


A) कविता कृष्णमूर्ति
B) अनुराधा पौडवाल
C) ह्रदयनाथ मंगेशकर
D) नितिन मुकेश

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार का राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान 2009-10 प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल को दिये जाने की घोषणा की गई है। सम्मान राशि 2 लाख रुपये है।


Related Questions - 1


निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:


A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) रीवा विन्ध्य प्रदेश की राजधानी थी।
B) ग्वालियर मध्यप्रदेश की राजधानी थी।
C) जबलपुर महाकौशल की राजधानी थी।
D) भोपाल, भोपाल राज्य की राजधानी थी।

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश के सर्वाधिक जनघनत्व वाला संभाग कौन-सा है?


A) जबलपुर
B) सागर
C) इन्दौर
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 4


पुलिस मोटर वर्कशॉप प्रशिक्षण कहाँ है?


A) रीवा
B) उमरिया
C) पचमढ़ी
D) तिगरा

View Answer

Related Questions - 5


सम्पूर्ण मध्यप्रदेश निम्न में किस पठार का भाग माना जाता है?


A) पूर्व का पठार
B) उत्तर का पठार
C) पश्चिम का पठार
D) दक्षिण का पठार

View Answer