Question :

वर्ष 2009-10 राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान किसे प्रदान किया गया?


A) कविता कृष्णमूर्ति
B) अनुराधा पौडवाल
C) ह्रदयनाथ मंगेशकर
D) नितिन मुकेश

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार का राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान 2009-10 प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल को दिये जाने की घोषणा की गई है। सम्मान राशि 2 लाख रुपये है।


Related Questions - 1


बड़वानी जिले में किसकी प्रतिमा है?


A) आदिनाथ (बावनगजा मूर्ति)
B) महावीर स्वामी
C) वासुपूज्य ऋषभनाथ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में पुलिस चौकियों की संख्या है-


A) 466
B) 500
C) 600
D) 1066

View Answer

Related Questions - 3


सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र निम्नलिखित किस जिले में स्थापित है?


A) बालाघाट
B) सिवनी
C) बैतूल
D) हरदा

View Answer

Related Questions - 4


तीजन बाई प्रसिद्ध हैं?


A) हस्तकला में
B) रंगमंच में
C) नृत्यकला में
D) भजन एवं लोकगीतों में

View Answer

Related Questions - 5


ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वनों में मुख्यतः कौन-से वृक्ष पाए जाते हैं?


A) साल, सागौन
B) बीजा, सेजा
C) कीकर, बबूल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer