Question :

युवाओं के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कारों की घोषणा की गई है-


A) संत कबीर
B) कवि रहीम
C) गौतम बुद्ध
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1999-2000 में युवाओं के लिए 5 नवीन पुरस्कारों की घोषणा की गई है जिन्हें संत कबीर, रहीम, गुरुनानक, गौतमबुद्ध और शंकराचार्य के नाम से दिए जायेंगे। इनकी राशि एक-एक लाख रुपये है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले निम्न खनिजों को उनके प्राप्ति स्थलों से मिलान कीजिए?

 

 A. रॉक फॉस्फेट  1. जबलपुर
 B. संगमरमर  2. झाबुआ
 C. जिप्सम  3. भेड़ाघाट
 D. सुरमा  4. रीवा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 2, 3, 4, 1

View Answer

Related Questions - 2


बघेलिन महल कहाँ स्थित है?


A) धार
B) दतिया
C) मण्डला
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश राज्य की सीमाएं कितने राज्यों से लगी हैं?


A) पाँच
B) छः
C) सात
D) आठ

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा हाइड्रोइलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एन एच डी सी) द्वारा राज्य के किस जिले में 100 मेगावॉट की पवन कर्जा इकाई लगाई जाएगी?


A) बैतुल
B) शाजापुर
C) शिवपुरी
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 5


कश्मीर-ए-मालवा के नाम से जाना जाता है-


A) जिन्दवाड़ा
B) नरसिंहगढ़
C) रतलाम
D) होशंगाबाद

View Answer