Question :

मध्यप्रदेश के किस शहीद ने इलाहाबाद में वीरगति प्राप्त की?


A) पद्मधर सिंह
B) महादेव तेली
C) गुलाब सिंह
D) वीरसा गोंड

Answer : A

Description :


रीवा राज्य के कृपालपुर ग्राम में लाल पद्मधर सिंह बघेल की शहादत 13 अगस्त, 1942 को जुलूस पर गोलियाँ चलाने से इलाहाबाद में हुई। रीवा के शेर कहे जाने वाले पद्मधर सिंह राष्ट्रीय झण्डा लिए पुलिस के सामने सीना तानकर खड़े हो गये थे।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में एल्केलॉइड फैक्ट्री कहाँ पर स्थित है?


A) नीमच
B) पन्ना
C) राजगढ़
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस साहित्यकार को ‘एक भारतीय आत्मा’ कहा जाता है?


A) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
B) पं. माखन लाल चतुर्वेदी
C) भवानी प्रसाद मिश्र
D) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की 'बाड़ी' परियोजना किससे सम्बंधित है?


A) बाड़ियों के पुनरुद्धार से
B) वन्यजीवों के उद्धार से
C) बाड़ियों में फलदार पौधे लगाने से
D) वनों के निकट रहने वाले लोगों की सुरक्षा से

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में व्याघ्र अभयारण्य कौन-सा नहीं है?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) काजीरंगा
D) बाँधवगढ़

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिलों को सही क्रम में रखिए-


A) बालाघाट, अलीराजपुर, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, झाबुआ, सिवनी सिवनी,
C) मण्डला, बालाघाट, झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी
D) बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ

View Answer