Question :

मध्यप्रदेश के किस शहीद ने इलाहाबाद में वीरगति प्राप्त की?


A) पद्मधर सिंह
B) महादेव तेली
C) गुलाब सिंह
D) वीरसा गोंड

Answer : A

Description :


रीवा राज्य के कृपालपुर ग्राम में लाल पद्मधर सिंह बघेल की शहादत 13 अगस्त, 1942 को जुलूस पर गोलियाँ चलाने से इलाहाबाद में हुई। रीवा के शेर कहे जाने वाले पद्मधर सिंह राष्ट्रीय झण्डा लिए पुलिस के सामने सीना तानकर खड़े हो गये थे।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2010-11 का रंगकर्म के क्षेत्र में कालिदास सम्मान किसे दिया गया?


A) अनुपम खेर
B) के. जी. सुब्रमण्यम
C) एन. रेड्डी
D) संयुक्त पाणिग्रही

View Answer

Related Questions - 2


1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान के कोटा जिले की किस तहसील को मध्यप्रदेश में सम्मिलित किया गया?


A) नीमच
B) सिरोंज
C) मन्दसौर
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 3


काली मिट्टी की प्रकृति कैसी होती है?


A) अम्लीय
B) क्षारीय
C) उदासीन
D) कोई प्रकृति नहीं होती

View Answer

Related Questions - 4


91वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 के बाद मध्यप्रदेश विधान मंडल में मंत्रिपरिषद के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?


A) 32
B) 33
C) 34
D) 35

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का वह स्थल कौन-सा है जहाँ बौद्धकालीन शिल्प कला के सारे नमूने विद्यमान हैं?


A) साँची
B) मुक्तागिरि
C) मक्सी
D) पीताम्बरा पीठ

View Answer