Question :

मध्यप्रदेश चुनाव प्रणाली की निम्न में से एक विशेषता नहीं है-


A) ऐच्छिक मतदान
B) एक से अधिक बार मतदान
C) गुप्त मतदान प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश चुनाव प्रणाली में निष्पक्ष चुनाव तंत्र, खुली उम्मीदवारी के साथ ही ऐच्छिक मतदान तथा गुप्त मतदान प्रणाली जैसी विशेषताएँ भी हैं, लेकिन एक से अधिक बार मतदान करना प्रदेश की चुनाव प्रणाली की विशेषता नहीं है।


Related Questions - 1


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू. एच. ओ.) द्वारा मध्यप्रदेश राज्य को निम्नलिखित किस रोग से मुक्त राज्य घोषित किया गया है?


A) यक्ष्मा (टी.बी.)
B) नारु
C) मलेरिया
D) पोलियो टाइप-ए

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश शासन ने महादेवी वर्मा पुरस्कार की स्थापना कब की?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 3


खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?


A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश से प्राप्त किस अभिलेख में गुप्त वंश को घटोत्कच वंस कहा गया है?


A) उदयगिरि गुहालेख
B) सुपिया का लेख
C) तुमैन अभिलेख
D) मन्दसौर अभिलेख

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में जिला कलेक्टर उत्तरदायी है-


A) विधि एवं व्यवस्था के लिए
B) राजस्व एकत्र करने के लिए
C) विकास के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए

View Answer