Question :

मध्यप्रदेश के जिला प्रशासन के क्षेत्र में कौन नहीं आता है?


A) जन स्वास्थ्य
B) चुनाव
C) रेलवे
D) नागरिक आपूर्ति

Answer : C

Description :


रेलवें एक केन्द्रीय सरकारी विभागीय संगठन है जिसका देश में संचालन केन्द्रीय रेल मंत्रालय द्वारा किया जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में असत्य कथन का चयन करें


A) प्रदेश में मैंगनीज का भण्डार लगभग 196.2 लाख टन है। यह छिन्दवाड़ा तथा बलाघाट में सर्वाधिक रूप से मिलता है
B) मध्यप्रदेश में सुरमा का उत्पादन इन्दौर जिले में होता है
C) मध्यप्रदेश में फेल्सपार जबलपुर तथा शहडोल में पाया जाता है
D) मध्यप्रदेश में मिलने वाला संगमरमर पत्थर आर्कियन युग की चट्टानों से संबंधित है

View Answer

Related Questions - 2


विदिशा किस नदी के तट पर स्थित है?


A) बेतवा
B) क्षिप्रा
C) नर्मदा
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 3


खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?


A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश केर राजाओं ने
D) राजा भोज ने

View Answer

Related Questions - 4


भिण्ड, मुरैना और श्योपुर जिले निम्नलिखित किस सम्भाग के अंतर्गत आते हैं?


A) ग्वालियर सम्भाग
B) सागर सम्भाग
C) चम्बल सम्भाग
D) भोपाल सम्भाग

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्न स्थनों को उनके जिलों से सुमेलित कीजिए-

 

(अ) निन्नौर गाँव –    (1) छररपुर

(ब) पीतनगर –       (2) धार

(स) खलघाट –       (3) खरगौन

(द) जटकरा –       (4) सीहोर

 

कूटः अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 4 3 2
C) 2 1 4 3
D) 3 2 3 4

View Answer